राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न 4588 परीक्षार्थियों हेतु जिले में बनाये गये थे 7 परीक्षा केन्द्र , प्रथम पाली में 371 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 374 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न
4588 परीक्षार्थियों हेतु जिले में बनाये गये थे 7 परीक्षा केन्द्र ,
प्रथम पाली में 371 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 374 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979
राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा आज 18 फरवरी को दो पालियों में क्रमशः पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक तथा अपरान्ह 2.15 बजे से 4.15 बजे तक सम्पन्न हुई। लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कुल 4588 परीक्षार्थी दर्ज थे, जिनमे से 3843 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं 745 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा हेतु जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, जिसमें प्रथम पाली में 1923 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 371 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 1920 परीक्षार्थी उपस्थित व 374 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में प्रथम पाली में 500 परीक्षार्थी में से 421 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 500 परीक्षार्थी में से 423 परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र शा. उत्कृष्ट उ. मा.विद्या. अनूपपुर में प्रथम पाली में 244 परीक्षार्थी में से 204 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 244 परीक्षार्थी में से 204 परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र कन्या उ0मा0 विद्या0 अनूपपुर में दोनो पालियों में 1000 परीक्षार्थी में से 826 परीक्षार्थी, शा. बालक उ.मा.वि. अमरकंटक रोड अनूपपुर में दोनो पालियों में 400 परीक्षार्थी में से 331 परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र शा0 माडल उ.मा.वि. सामतपुर अनूपपुर में दोनो पालियों में 400 परीक्षार्थी में से 326 परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र शा. आई.टी.आई. जैतहरी रोड अनूपपुर में दोनो पालियों में 400 परीक्षार्थी में से 344 परीक्षार्थी एवं शासकीय एकलब्य माडल आवासीय विद्यालय अनूपपुर में 900 परीक्षार्थी में से 764 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के.व्ही.एस.चैधरी , पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अपर कलेक्टर डाॅ0 आर.पी.तिवारी, नोडल अधिकारी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, अनु0 अधि0 पुलिस एवं अन्य अधिकारी सुव्यस्थित परीक्षा संचालन पर भ्रमण कर नजर रखे हुए थे ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com