भावांतर भुगतान योजना में रबी फसल के लिए पंजीयन प्रारंभ किसानों को भावांतर भुगतान योजना का लाभ रबी की चार फसलों में
भावांतर भुगतान योजना में रबी फसल के लिए पंजीयन प्रारंभ
किसानों को भावांतर भुगतान योजना का लाभ रबी की चार फसलों में
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979
उप संचालक कृषि एन.डी.गुप्ता ने मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना रबी फसल में भी लागू कर दी गई है। रबी की चार फसलों में चना, मसूर, सरसों तथा प्याज में इसका लाभ दिया जायेगा। योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों का पंजीयन 12 फरवरी से आरंभ कर दिया गया है। इस संबंध में उप संचालक कृषि ने बताया कि सभी पात्र किसान 12 मार्च के पूर्व भावांतर भुगतान योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन सभी सहकारी समितियों में किया जा रहा है। किसान बोयी गई फसल के क्षेत्रफल की जानकारी, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड पंजीयन तथा खसरे की प्रति के साथ पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते हैं। समितियों में किसानों का आनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन कराने के बाद किसान पंजीयन संख्या की पर्ची अवश्य प्राप्त करें। उपसंचालक ने बताया कि भावांतर भुगतान योजना के तहत पंजीयन कराने के बाद किसानों की फसलों का राजस्व विभाग के मैदानी कर्मचारियों द्वारा सत्यापन किया जायेगा। सत्यापन ई-गिरदावरी एप के माध्यम से किया जायेगा। सत्यापन के अनुसार ही किसान को भावांतर भुगतान योजना में अनाज देने की अनुमति होगी। किसानों को उनके द्वारा दिये गये बैंक खाते में भावांतर की राशि का भुगतान किया जायेगा। केवल पंजीकृत किसानों को ही भावांतर भुगतान योजना का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने सभी किसानों से योजना के तहत पंजीयन कराने की अपील की है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com