-->

ग्राम डिड़वापानी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृहद विधिक सेवा शिविर संपन्न 8 दिव्यांगजनों को ट्राय सायकल, 11 किसानों को कपिलधारा योजना का, 4 हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी योजना का दिया गया लाभ


ग्राम डिड़वापानी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृहद विधिक सेवा शिविर संपन्न

8 दिव्यांगजनों को ट्राय सायकल, 11 किसानों को कपिलधारा योजना का, 4 हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी योजना का दिया गया लाभ 

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के तत्वावधान में आज जैतहरी जनपद पंचायत के आदिवासी बाहुल्य ग्राम डिड़वापानी में वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से संपन्न हुआ। शिविर की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री रवि कुमार नायक ने की। शिविर के मुख्य अतिथि कलेक्टर अजय शर्मा रहे। शिविर में पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, अपर जिला न्यायाधीश कोतमा श्री शरद कुमार भामकर, अपर जिला न्यायाधीश अनूपपुर वारीन्द्र तिवारी, जिला बार एशोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय विशिष्ट अतिथि थे। शिविर में जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी तथा आसपास के ग्रामों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। वृहद विधिक सेवा शिविर में अतिथियों द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर दिया गया। सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा 8 दिव्यांगजनों को ट्राय सायकल, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 11 हितग्राहियों को कपिलधारा योजना, ग्राम ताराडांड़ की मुन्नी बाई को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 20 हजार रु. की आर्थिक सहायता, 4 हितग्राहियों को भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना, 29 हितग्राहियों को वृद्धावस्था पेंशन, 4 लाडलियों को क्रमशः सायना सिंह, खुशी कुशवाहा, चिंकी कुशवाहा एवं मान्सी सिंह को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ तथा ग्राम जमुड़ी की अम्बेश्वरी देवी को उज्जवला योजना का लाभ दिया गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com