जिला विकास समन्वय एवं माॅनीटरिंग कमेटी की बैठक संपन्न
जिला विकास समन्वय एवं माॅनीटरिंग कमेटी की बैठक संपन्न
अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा-8770089979
जिला विकास समन्वय एवं माॅनीटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञान सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा वर्ष 2017-18 की दिसम्बर 2017 त्रैमास तक की स्थिति के कार्यों की समीक्षा के साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, लोक स्वा. यांत्रिकी विभाग, ऊर्जा विभाग के सौभाग्य योजना, स्वास्थ्य विभाग के योजना एवं गतिविधियों, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटरशेड विकास, राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनिकी कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर अजय शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह, विधायक अनूपपुर, पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, वन मण्डलाधिकारी श्रीमती प्रियांशी सिंह, अपर कलेक्टर डाॅ. आर.पी. तिवारी, जिला पंचायत सदस्य पूर्व विधायक सुदामा सिंह, जनपद पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह, जनपद पंचायत कोतमा की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा पाव, प्रोफेसर नीति जैन, ओमप्रकाश द्विवेदी, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी, आधाराम वैश्य, जीतेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विकास विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ज्ञान सिंह ने कहा कि जिले में संचालित योजनाओं के कार्य माॅडल तरीके से किए जांय, जिससे जिले की स्थिति आदर्श बन सके। आपने अधिकारियों को स्वीकृत कार्यों को बेहतर ढंग से निष्पादित करने तथा कार्यों की कड़ाई से माॅनीटरिंग करने को कहा। आपने कहा कि जनता के विकास कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपने जिले में संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए अच्छे कार्यों की सराहना की। आपने आगामी ग्रीष्मऋतु को दृष्टिगत रख पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए। आपने इसी तरह ऊर्जा विभाग के सौभाग्य योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लक्ष्य अनुरूप लाभान्वित करने को कहा है। बैठक में विधायक अनूपपुर, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, ओमप्रकाश द्विवेदी, आधाराम वैश्य ने पेयजल स्त्रोत, प्रधानमंत्री आवास की समस्याओं के संदर्भ में सदन का ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में कलेक्टर अजय शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति के संबंध में जानकारी रखी। आपने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2018-19 के लक्ष्य तथा आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन व जियोटैगिंग व स्वीकृत आवासों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। आपने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी भी बैठक में रखी। अंत में कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com