हम किसानों के पसीने की कीमत देंगे- मुख्यमंत्री चैहान किया बिदा
हम किसानों के पसीने की कीमत देंगे- मुख्यमंत्री चैहान
किया बिदा
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979
हम किसानों के पसीने की कीमत देंगे। किसान भीख नहीं मांगता, किसान अपने पसीने की कीमत मांगता है, वह कीमत हमारी सरकार देगी। उक्ताशय के विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज भोपाल के जम्बूरी मैदान में राज्य स्तरीय कृषि महोत्सव कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। मुख्यमंत्री चैहान ने किसानों के हित में घोषणाओं की झड़ी लगाते हुए कहा कि के.सी.सी. को रुपे कार्ड में बदला जाएगा, जिससे किसानों को बैंक नहीं जाना पड़ेगा। 523 समितियों माईक्रो एटीएम की व्यवस्था की जाएगी, जिससे पैसे निकाल सकते हैं किसान, एक एकड़ जमीन से किसान को कम से कम 25 हजार की कमाई होनी चाहिए। आपने बताया कि युवा कृषक उद्यमी योजना बनाई जा रही है, इसमें 25 लाख से 2 करोड़ रु. तक का ऋण किसान पुत्र-पुत्रियों को दिया जाएगा और बैंक को ऋण वापसी की गारंटी प्रदेश सरकार देगी। इसमें 15 प्रतिशत अनुदान तथा 7 सालों तक ब्याज सरकार देगी। आपने यह भी कहा कि कस्टम हायरिंग सेंटर सिर्फ किसानों के बच्चों को मिलेंगे। जो भी डिफाल्टर किसान हैं, किसी कारणवश ऋण का भुगतान नहीं कर पाए हैं, उन्हें भी जीरों प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिल सके, इसके लिए मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना लागू की जाएगी। मोरोसी कृषक प्रावधान को हटाने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है। जिससे किसान निर्भीकता के साथ 5 साल के लिए अपनी जमीन बंटाई पर दे सकेंगे। बंटाई किसान भी सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। जिन किसानों को शासन द्वारा भूमि के पट्टे आवंटित किए गए हैं। उन्हें भी इन योजनाओं का लाभ मिलेगा। प्रदेश में एक हजार कस्टम प्रोसेसिंग एवं सर्विस सेन्टर खोले जाएंगे, जो कि सिर्फ किसानों के बेटे-बेटियों के लिए होंगे। देश भर में मंडियों में फसलों की कीमत ‘‘टिकर’’ के माध्यम से राज्य के 150 मंडियों में दिखाई जाएगी। आपने भावांतर भुगतान योजना में बदलाव की जानकारी देते हुए बताया कि उपज को तुरन्त मण्डी में विक्रय करने की जरूरत नहीं है। किसान अपनी सहूलियत के अनुसार फसलों का विक्रय कर सकते हैं। प्रदेश के हर खेत को पानी देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक लाख करोड़ रु. सिंचाई की व्यवस्था पर खर्च की जाएगी। खेतों को पानी मिलेगा, तभी किसान समृद्ध होंगे। आपने कहा कि मौसम विपरीत हो सकता है, परिस्थितियां विकट हो सकती हैं, परन्तु किसान भाईयों को डरने की जरूरत नहीं है। राहत की राशि और फसल बीमा योजना की राशि जोड़कर किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी। नामांतरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए खसरे एवं बी-1 की नकल व आदेश की प्रति एक माह के भीतर किसानों को प्रदाय की जाएगी। यह प्रक्रिया तत्काल रूप से प्रभावशील होगी। आज जम्बूरी मैदान भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने किसान महासम्मेलन में एक क्लिक से 620 करोड़ रु. किसानों के खाते में ट्रांसफर कर इतिहास रच दिया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com