स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर का आयोजन
नीरज केशरवानी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
वेंकटनगर(अनूपपुर) : पंडित टी.पी.शुक्ला महाविद्यालय व स्किल वे पब्लिक स्कूल के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर का दिनांक 28.01.2018 से 03.02.2018 का किया गया आयोजन ।
स्थानीय पंडित टी.पी.शुक्ला महाविद्यालय और स्किल वे पब्लिक स्कूल के स्वयंसेवी छात्र छात्राओं और स्कूल व महाविद्यालय के स्टाफ के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत वेंकटनगर से लगे नजदीकी आदिवासी ग्राम डोंगरा टोला में सात दिवसीय शिविर का आयेाजन किया गया। जहाॅ इस शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कालेज प्रबंधक अनुज शुक्ला, अध्यक्ष मनीष शुक्ला के द्वारा सयुक्त रूप से किया गया। वही शिविर के शुभारंभ और अपने वक्तव्य में महाविद्यालय की प्राचार्य डा. प्रवीण शुक्ल ने कहा कि अच्छा विधार्थी व अच्छा ट्रेनीज बनाना प्रत्येक कैडिटस् का उदेश्य होना चाहिए तथा उन्होंने कहा कि आज के समय में अच्छे ट्रेनर की कमी है। जहाॅ इस कार्यक्रम में महाविद्यालय में अध्यनरत स्वयंसेवी छात्रों को इन सात दिवसीय शिविर में सामाजिक जीवन के पहलुओं से अवगत कराया गया साथ अपने समाज व देश के लोगो स्वच्छता,स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कैसे जागरूक करे इसकों लेकर स्वयंसेवी छात्रों के बीच आपसी संवाद कार्यक्रम भी किया गया । वही इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों आवश्यकताओ व उनकी जरूरतों के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का भी प्रयास जैसे कि स्वच्छता के लेकर ग्राम व नगरों की साफ-सफाई, स्थानीय जल स्त्रातों जैसे कि कुये-तालाबों व नदियों की साफ-सफाई इसके साथ-साथ उनके गहरीयकरण व इन जल स़्त्रोतों को आगे भी बचाये रखने के लिये बारिस के समय बहते हुये जल व नदी-नालों बाॅध बनाकर पानी रोकना,गाॅव के विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के प्रति शिक्षा व स्वच्छता के लेकर संदेश देना वही नुक्कड़ नाटक व स्वच्छता रैलियों के माध्यम से ग्रामीण समस्या के प्रति लोगो को जागरूक करने का भी प्रयास किया गया।
वही इस कार्यक्रम के समापन में विद्यालय प्राध्यपक मनोज दुबे , दीपा चतुर्वेदी व रोहित शर्मा साथ स्थानीय ग्राम के सरपंच व गणमान्य नागरिकों ने अपने-अपेन विचार रखते हुये राष्ट्रीय सेवा योजना के इस समाजिक कार्यक्रमों की तारीफ की साथ ही कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र स्वयंसेवकों के रूप में नरेश, रामनिवास, दीनदयाल ,निर्जला ,रश्मि, अंजू, पूजा, पप्पू, प्रीटी,सुषमा,ललिता आदि छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com