छतरपुर : रेत माफिया ने वन विभाग के एसडीओ पर गोली चलाई
छतरपुर : पुलिस ने जिले में वन विभाग के एक अधिकारी पर गोली चलाने के आरोप में अवैध रेत खनन से जुड़े चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बिजावर के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एसएस दोहरे ने आज बताया कि बिजावर वन विभाग के एसडीओ अभिषेक तोमर पर गोली चलाने के आरोप में चार आरोपियों राजू धोबी, राजा धोबी, बलई धोबी और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 307, धारा 353, धारा 186, और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमें लगायी गयी हैं।
उन्होंने बताया कि तोमर बुधवार को अपने कर्मचारियों के साथ नयाताल रोड के जंगलों में जा रहे थे। उन्होंने वहां रेत से भरी बिना नंबर वाली एक ट्रैक्टर ट्राली की जांच की तो संबंधित कागजात नहीं मिले। इस पर तोमर ने ट्रैक्टर को वन विभाग ले जाने के निर्देश दिये। ट्रैक्टर चालक जब अपने मालिक राजू धोबी के घर के पास पहुंचा तो वहां आरोपियों ने तोमर को जान से मारने का प्रयास करते हुए उन पर गोली चला दी। इसमें तोमर बमुश्किल बचे।
दोहरे ने बताया कि घटना की सूचना एसडीओ ने पुलिस को जैसे ही दी, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। देर रात तक वन और पुलिस विभाग ने राजू धोबी के घर की तलाशी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में सागौन की बेशकीमती लकड़ी भी जब्त की गई।
बिजावर के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एसएस दोहरे ने आज बताया कि बिजावर वन विभाग के एसडीओ अभिषेक तोमर पर गोली चलाने के आरोप में चार आरोपियों राजू धोबी, राजा धोबी, बलई धोबी और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 307, धारा 353, धारा 186, और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमें लगायी गयी हैं।
उन्होंने बताया कि तोमर बुधवार को अपने कर्मचारियों के साथ नयाताल रोड के जंगलों में जा रहे थे। उन्होंने वहां रेत से भरी बिना नंबर वाली एक ट्रैक्टर ट्राली की जांच की तो संबंधित कागजात नहीं मिले। इस पर तोमर ने ट्रैक्टर को वन विभाग ले जाने के निर्देश दिये। ट्रैक्टर चालक जब अपने मालिक राजू धोबी के घर के पास पहुंचा तो वहां आरोपियों ने तोमर को जान से मारने का प्रयास करते हुए उन पर गोली चला दी। इसमें तोमर बमुश्किल बचे।
दोहरे ने बताया कि घटना की सूचना एसडीओ ने पुलिस को जैसे ही दी, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। देर रात तक वन और पुलिस विभाग ने राजू धोबी के घर की तलाशी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में सागौन की बेशकीमती लकड़ी भी जब्त की गई।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com