-->

Breaking News

साइबर ठगों को डेटा बेचने के आरोप में 10 लोग गिरफ्तार



नोएडा : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा में आज सुबह उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने छापेमारी कर 10 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो साइबर ठगी करने वाले लोगों को डेटा बेचते थे। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, लैपटॉप, एटीएम कार्ड बरामद किये हैं। एसपी एसटीएफ (साइबर क्राइम)  त्रिवेणी सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो मोटी रकम लेकर साइबर ठगों को आॅनलाइन मार्केटिंग करने वाली कंपनियों का डेटा, बैंकों का डेटा, नौकरी लगाने वाली कंपनियों का डेटा बेचता है।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ ने आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सौरव कुमार, अनुज कुमार, दिलीप कुमार, विशाल कुमार, दयाल ंिसह, हेमंत कुमार, अनुराधा को गिरफ्तार किया। ये सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। इसके अलावा जनपद भदोही के रहने वाले अखिलेश कुमार, बड़गांव (जौनपुर) के कमलेश कुमार, जनपद बलिया के मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये लोग मोटी रकम लेकर साइबर ठगों को डेटा बेचते थे। इनके पास से 14 मोबाइल फोन एक लैपटॉप तथा तीन एटीएम कार्ड और चेकबुक बरामद किये गये हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com