-->

सुरक्षा परिषद ने तालिबान से कहा, बिना शर्त वार्ता करो


संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीधी बातचीत के लिए तालिबान को अफगानिस्तान की पेशकश का स्वागत करते हुए आतंकी समूह से आग्रह किया है कि वह किसी पूर्व शर्त या हिंसा की धमकी के बिना शांति वार्ता में शामिल हो।अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने28  फरवरी को तालिबान के साथ खुली बातचीत की एक योजना पेश की थी जिसमें तालिबान को अंतत:  एक राजनीतिक पार्टी के रूप में स्वीकार किया गया था। यह पेशकश अमेरिका के सीधी वार्ता के तालिबान के आवान के कुछ ही दिन बाद दी गई।

शांति वार्ता की पेशकश का स्वागत करते हुए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष नीदरलैंड के कारेल जान गुस्ताफ वान उस्तेरोम ने‘ अफगानिस्तान में शांति एवं सुरक्षा सहयोग के लिए काबुल प्रक्रिया’  की पिछले महीने की दूसरी बैठक और उसके भागीदारों की सहमति से जारी घोषणा का स्वागत किया।

कल के बयान में कहा गया, ‘‘ सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने सीधी वार्ता में शामिल होने के लिए तालिबान को अफगान सरकार की पेशकश का भी स्वागत किया और तालिबान से आवान किया कि वह बिना किसी पूर्वशर्त या हिंसा की किसी धमकी के बगैर राजनीतिक समाधान के लक्ष्य के साथ यह पेशकश स्वीकार कर ले जो अफगानिस्तान के लोगों को टिकाऊ शांति तक ले जाएगी।’’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com