उभा भारती और उनके गार्ड के पर हुए जानलेवा हमले में 14 मार्च को फैसला सुनाएगी अदालत
छतरपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री उभा भारती और उनके गार्ड के पर हुए जानलेवा हमला मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है।अब कोर्ट अपना फैसला 14 मार्च को सुनाएगा। इस मामले की सुनवाई बुधवार को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश एमके बाथम ने की।
दरअसल, ये मामला आज से बीस साल पुराना है। वर्ष 1998 में वर्तमान केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमाभारती संसदीय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से खजुराहो सीट की प्रत्याशी थीं। 27-28 फरवरी 1998 में वे टीकमगढ़ से छतरपुर होते हुए मैहर दर्शन के लिए जा रही थीं। इसी दौरान उन्हें बसारी गांव में लगभग आधा सैकड़ा लोगों ने घेर लिया। ड्राइवर ने किसी तरह से उमा भारती को वहां से निकाल लिया। इस मामले में केंद्रीय मंत्री उभा भारती के सुरक्षाकर्मी हरिओम लाटौरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।मामले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से 3 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 341, 332, 307 के तहत आरोप लगाए।
ये है आरोपी
मनोज त्रिवेदी, अर्जुन सिंह, गोविंद सिंह, भगवानदास नामदेव, सलीम खान, हफीज उर्फ जमाल, रघुवीर प्रसाद, शहादत खान, संजीव राज, लखनलाल दुबे, शंकर नामदेव, फैयाज खान ।
इनकी हो चुकी है मौत
अशोक कुमार, इदरीश और एक अन्य ।
दरअसल, ये मामला आज से बीस साल पुराना है। वर्ष 1998 में वर्तमान केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमाभारती संसदीय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से खजुराहो सीट की प्रत्याशी थीं। 27-28 फरवरी 1998 में वे टीकमगढ़ से छतरपुर होते हुए मैहर दर्शन के लिए जा रही थीं। इसी दौरान उन्हें बसारी गांव में लगभग आधा सैकड़ा लोगों ने घेर लिया। ड्राइवर ने किसी तरह से उमा भारती को वहां से निकाल लिया। इस मामले में केंद्रीय मंत्री उभा भारती के सुरक्षाकर्मी हरिओम लाटौरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।मामले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से 3 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 341, 332, 307 के तहत आरोप लगाए।
ये है आरोपी
मनोज त्रिवेदी, अर्जुन सिंह, गोविंद सिंह, भगवानदास नामदेव, सलीम खान, हफीज उर्फ जमाल, रघुवीर प्रसाद, शहादत खान, संजीव राज, लखनलाल दुबे, शंकर नामदेव, फैयाज खान ।
इनकी हो चुकी है मौत
अशोक कुमार, इदरीश और एक अन्य ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com