-->

रीवा : बस और ट्रक की टक्कर में क्लीनर की मौत, 20 घायल


रीवा । जिले के चोरहटा थाने के अगडाल में बस और ट्रक की टक्कर में क्लीनर की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा सोमवार अल सुबह हुआ। टक्कर के बाद सड़क पर जाम लग गया था, जिसके बाद बस और ट्रक को हटवाकर रास्ता खुलवाया गया।

जानकारी के मुताबिक हादसा सतना-रीवा सीमा पर ओम फिलिंग पेट्रोल पंप के पास हुआ। सुबह 5:30 बजे ट्रक एमपी 09 एचएफ 4971 और बस एमपी 35 पी 0360 की जोरदार भिडंत हो गई। इसमें क्लीनर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक रीवा से सतना और बस सतना से रीवा की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस चालक के पैर भी कट गए।

वहां मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 100 और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com