नक्सल प्रभावित इलाके की महिला स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं का सम्मान
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सोमवार सुबह जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में दो महिला स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं सुश्री सुनीता ठाकुर और सुश्री संतकुमारी राणा को जिले के नक्सल प्रभावित संवेदनशील इलाके में दी जा रही सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने आज सवेरे वहां से अगले पड़ाव के लिए रवाना होने से इन महिला स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं को सम्मानित किया। ग्राम चेरपाल में वर्ष 2012 से पदस्थ दोनों महिला स्वास्थ्य कर्मचारी ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिदिन एक डोंगी में इंद्रावती नदी पार कर आना-जाना करती हैं। उनके द्वारा अबूझमाड़ क्षेत्र से लगे चेरपाल, पदमेटा, तुमरीगुंडा तथा काउरपाल नामक गांवों में चार हजार की आबादी को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने दोनों महिला स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं के हौसले की प्रशंसा करते हुए उन्हें आशीर्वाद भी दिया। इन महिलाओं के द्वारा ग्रामीणों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें विभिन्न बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए जाते हैं। साथ ही आवश्यक होने पर मरीजों का प्राथमिक उपचार भी किया जाता है। ग्रामीणों के बीच इनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का भी प्रचार किया जाता है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com