-->

Breaking News

उचेहरा : सायकल हटाने ठेकेदार तैयार नही तो कैसे लगेगा नया सत्र



अभी सायकल हैं ठेकेदार की डीईओ ने स्वीकारा
भवन देने के लिये नही किया जारी कोई पत्र
मामला कन्या विद्यालय के नवीन भवन का
उचेहरा। नवीन कन्या शाला भवन में सायकल रखवाने के मामले में नया मोड आ गया हैं और सतना डीईओ ने यह बात स्वीकार की कि भवन को ठेकदार को दिया गया हैं मगर शासन स्तर से कोई पत्र जारी नही किया गया हैं कि स्कूल भवन ठेकेदार को दिया जाय वही यह भी कहा कि अभी सायकले ठेकेदार की हैं जिन्हे दस दिन के अन्दर बांटने की बात कही हैं। हालाकि उचेहरा के कई स्कूलो में सैंकडो सायकले पहले से ही डमप पडी हैं जिनका कोई हिसाब किताब नही हैं।

 

कन्या शा.उ.मा.वि. उचेहरा के पुरानें भवन में जहाॅं छात्राओं के बैठने के लिए स्थान की कमीं है इसी के चलते नवीन भवन बनवाया गया है और वह विगत 03 साल के बन कर खडा है हांलाकि स्कूल न लगने के कारण प्रायवेट स्तर पर लोग कर रहे है कभी कैम्प तो कभी आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता रहा है अब हालत यह है कि किसी ठेकेदार को सायकिल रखनें के लिए दे दिया गया है सरकारी भवन।

इस स्कूल के पीछे भी कन्या छात्रावास बन कर तैयार हो चुका है और उसमें छात्रावास का सामान शिप्ट किया जा रहा हैं मगर कन्या शाला के नवीन भवन में ठेकेदार ने प्रशासन का गुमराह करके कब्जा कर लिया हैं। जिसकी शिकायत प्राचार्या ने कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी व सीईओ जिला पंचायत से भी की हैं मगर समस्या का हल अभी तक नही हुआ हैं और नये सत्र यानि कि 2 अप्रैल से स्कूल नये भवन में लगाने की कवायद की जा रही हैं।

इस मामले की जानकारी अनुविभागीय अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल को भी दी गयी हैं मगर ऐसी कोई कार्यवाही नही की गयी जिससे नया सत्र की षुरूआत नये भवन से हो सके। हालाकि प्रभारी प्राचार्य 26 अप्रैल को स्कूल भवन खाली कराने के लिये उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया हैं।
नियमो का दर किनार कर

होता हैं सरकारी भवन का उपयोग
आखिर किस नियम के तहत कन्या षाला के नवीन भवन को सायकल सप्लायर को दे दिया गया हैं हालाकि इस मामले में किसी भी सक्षम अधिकारी ने लिखित रूप पत्र जारी नही किया हैं केवल बीईओ आर सी मिश्रा द्वारा मौखिक आदेष दिया गया था मगर अब खाली कराने के नाम पीछे हट रहे हैं। वैसे तो सरकारी भवन या स्कूल देने के लिये स्पष्ट रूप से मनाही हैं अब तो कोई बारात या जनमास के लिये भी स्कूल भवन नही दे सकते हैं तो फिर बीईओ ने ये दरियादिली किसके इषारे पर दिखाई और अब खाली कराने के नाम पर चुप्पी साध बैठे हैं।

सत्र लगाने प्राचार्या ने की पहल
तीन साल से स्कूल भवन बनकर तैयार हो जानें के बावजूद भी उपयोग न होनें से खण्डहर होनें के आसार बन गये थे मगर प्रभारी प्राचार्य ने इस बात की पहल की कि नया भवन खण्डहर न हो और उसमें नया सत्र लगाया जाय।

क्या कहते है प्राचार्य
विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी आर. सी. मिश्रा के मौखिक आदेष पर सायकिल रखनें के लिए स्कूल भवन दिया गया है  हांलांकि नये सत्र से विद्यालय षिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही हैं। हमने सायकल हटाने के लिये पत्र लिख कर भेज दिया। इस सम्बंध में कई बार फोन से भी बीईओ से बात की गयी मगर अभी तक स्कूल भवन खाली नही कराया गया हैं।
मनीषा शर्मा प्राचार्य कन्या उचेहरा

इनका कहना हैं
स्कूल भवन में सायकल रखवायी गयी हैं जो दस दिन के अन्दर बांट दी जायेगी  लेकिन स्कूल भवन ठेकेदार को देने के लिये कोई पत्र जारी नही किया गया हैं। अभी ये सायकले ठेकेदार की ही हैं। आखिर कही न कही तो रखवायी जायेगी।  
बी एस देशलहरा डीईओ सतना

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com