विधायक प्रतिनिधि को लेकर जवा जनपद पंचायत में हंगामा
रीवा(जवा)। जनपद पंचायत जवा के सामान्य सभा की बैठक बुधवार को जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित की गई। शुरूआती दौर में ही यह बैठक हंगामेदार हो गई और बढ़ते हंगामा को देखते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह ने बैठक को बीच में ही रोक दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद दोबारा बैठक प्रारंभ हुई और एक बार फिर विधायक प्रतिनिधि को लेकर जनपद सदस्य सवाल उठाते हुए हंगामा करने लगे। जिसके चलते यह बैठक हंगामें की भेंट चढ़ गई और बैठक में रखे गए एजेंडे पर चर्चा नहीं हो पाई। बढ़ते जलसंकट को देखते हुए सामान्य सभा की बैठक यह अहम थी। जिसमें पानी की समस्या सहित 10 प्रमुख बिन्दु जन समस्या को जहां प्रमुखता के साथ रखा गया था वहीं प्रधानमंत्री आवास और वन विभाग से जुड़े हुए कार्य समेत 10 प्रमुख बिन्दु बैठक में रखे गए थे।
विधायक प्रतिनिधि को लेकर हुआ हंगामा
बैठक शुरू होते ही सभागार में सिरमौर विधायक प्रतिनिधि को लेकर जनपद सदस्य सवाल उठाने लगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में विधायक प्रतिनिधि के रूप में रावेन्द्र प्रसाद दुबे मौजूद थे तो वहीं चन्द्रमणि सोनी भी विधायक प्रतिनिधि अपने आप को बता रहे थे। जिसके चलते सदस्य इस बात को लेकर नाराज हो गए कि विधायक की तरफ से प्रतिनिधि के रूप में कौन शामिल है इसका वेरीफिकेशन होना चाहिए और विधायक का पत्र प्रतिनिधि वाला प्रस्तुत किया जाए। जबकि रावेन्द्र प्रसाद दुबे अपने आप को विधायक प्रतिनिधि बताते हुए अपनी बात पर कायम रहे। लगभग एक घंटे तक हंगामे के बीच बैठक को आनन-फानन में स्थगित कर दिया गया। हालांकि इस दौरान पानी के मुद्दे को लेकर चर्चा की गई। लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला और बैठक में रखे गए सभी एजेंडे वापस कर दिए गए। इस बैठक में जनपद अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह सहित उपाध्यक्ष केपी सिंह, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचबी खरे सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com