दिव्यांगजनों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी ''बुलंद हौसले" का शुभारम्भ केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने किया
उज्जैन। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर बोलते हुए छायाचित्रों की छठवीं फोटो प्रदर्शनी ''बुलंद हौसलें" का शुभारम्भ केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने किया। इस अवसर पर आपने कहा कि म.प्र. शासन द्वारा दिव्यांगजनों के लिये शिक्षा, मनोरंजन, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराने वाली ''बुलंद हौंसले" प्रदर्शनी एक सराहनीय प्रयास हैं। प्रदर्शनी दिव्यांगजनों के दैनंदिनी क्रियाकलापों पर आधारित अनछुए पहलुओं को तथा उनमें समाए हुए अटूट जज्बातों को बुलंदी तक पहुंचाने के सामर्थ्य को प्रतिपादित करती हैं। इस प्रदर्शनी के पूर्व श्री शरद श्रीवास्तव द्वारा भोपाल में ''साकार" ''दिव्यांग महिलाओं के सपने होंगे सच ''आधार स्तम्भ" एवं ''डिजिटल इंडिया वी आर हैप्पी आनंदम" तथा इंदौर में ''आधार स्तम्भ" का सफलतम प्रदर्शन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं म.प्र. शासन के मंत्रियों के सानिध्य में किया जा चुका है। इस छठवीं ''बुलंद हौसले" फोटो प्रदर्शनी के शुभारम्भ अवसर पर मंत्री श्री पारसचंद जैन, सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया, सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, श्री सी.एल. पंथारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जनकल्याण के अलावा गणमान्य अतिथिगण एवं जनसामान्य भी उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com