-->

Breaking News

होली एवं रंगपंचमी पर भी दीन दयाल रसोई में मिलेगा गरीबों को भरपेट भोजन, मिष्ठान भी मिलेगा


त्यौहारों में गरीबों को भी अपनी खुशियों में शामिल करने हेतु अपनी ओर से दीन दयाल रसोई में भोजन या मिष्ठान की व्यवस्था में सहभागी बनने की अपील
 
भोपाल : नगर निगम भोपाल द्वारा यादगारे शाहजहानी पार्क मंे संचालित दीन दयाल रसोई में होली पर शुक्रवार, 02 मार्च 2018 एवं रंगपंचमी पर मंगलवार, 06 मार्च 2018 को भी गरीबों के लिए भोजन उपलब्ध रहेगा। निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास के निर्देश पर उक्त त्यौहारों के अवसर पर दीन दयाल रसोई में विशेष भोजन/मिष्ठान भी प्रदाय किया जाएगा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा गरीबों को केवल 05 रुपये में भरपेट भोजन प्रदाय करने की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल रसोई योजना के अंतर्गत नगर निमम भोपाल द्वारा स्थानीय यादगारे शाहजहानी पार्क में संचालित दीन दयाल रसोई में होली एवं रंगपंचमी के अवसर पर भी नियमित रूप से संचालित की जाएगी और यहां गरीबों को विशेष भोजन मिष्ठान के साथ प्रदाय किया जाएगा। निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास ने त्यौहारों के उपलक्ष्य में गरीबों को भी त्यौहार की खुशियों में सम्मिलित करने हेतु विशेष भोजन मिष्ठान के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
 
निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि होली के इस पावन अवसर पर गरीबों को त्यौहार की खुशियों का आनन्द देने हेतु दीन दयाल रसोई में अपनी ओर से भोजन या मिष्ठान व्यवस्था हेतु आगे आकर सहयोगी बने ताकि गरीब भी अपने साथ त्यौहार की खुशियों में शामिल हो सके।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com