खेती के हर जोखिम में राज्य सरकार देगी दोगुना राहतः सिंह
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री अजयप्रताप सिंह ने कहा कि अन्नदाता बंधुओं को प्रधानमंत्री फसल बीमा के रूप में केन्द्र सरकार ने आर्थिक सुरक्षा कवच दिया है। वही मध्यप्रदेश में श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने ओला पीड़ित किसानों को मिलने वाली राहत राशि 15 हजार रूपए हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र से बढ़ाकर 30 हजार रूपए हेक्टेयर कर दी है। इसके लिए सरकारी नियमों में संशोधन करने के साथ यही राहत अन्य जोखिमों के लिए भी घोषित कर दी गयी है।
उन्होंने कहा कि किसान के लिए अब ओला पीड़ित होने की दशा में मिलने वाली राहत का नियम सूखा, बाढ़, अति जलवृष्टि, अग्नि दुर्घटना के अलावा कीटव्याधि से फसल को पहुंचाने वाली क्षति पर भी देय होगी।
सिंह ने कहा कि सभी जोखिमों को राहत योजना में शामिल करके मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने अन्नदाता बंधुओं की चिंता की है जिसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र है।
उन्होंने कहा कि किसान के लिए अब ओला पीड़ित होने की दशा में मिलने वाली राहत का नियम सूखा, बाढ़, अति जलवृष्टि, अग्नि दुर्घटना के अलावा कीटव्याधि से फसल को पहुंचाने वाली क्षति पर भी देय होगी।
सिंह ने कहा कि सभी जोखिमों को राहत योजना में शामिल करके मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने अन्नदाता बंधुओं की चिंता की है जिसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com