-->

Breaking News

रानी अवंती बाई ट्रांसपोर्ट नगर में कल भी लगेगा शिविर



भोपाल : नगर निगम भोपाल द्वारा कोकता बायपास मार्ग स्थित रानी अवंती बाई ट्रांसपोर्ट नगर में 03 दिवसीय शिविर आयोजन के क्रम में शनिवार, 17 मार्च 2018 को भी प्रातः 11.00 से सांय 05.00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को उपायुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल की मौजूदगी में आयोजित शिविर के द्वितीय दिवस ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसाय हेतु पात्रता प्राप्त 17 व्यवसायियों ने अपने भूखण्डों की राशि 07 लाख 64 हजार 761 रुपये जमा कराई साथ ही अनेक ट्रांसपोर्टस एवं मेकेनिक व्यवसायियों ने शिविर में पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। 

निगम परिषद के निर्णय के परिपालन में महापौर श्री आलोक शर्मा के निर्देश तथा निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास के आदेशों के अनुसार 15 मार्च से 17 मार्च 2018 तक 03 दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दौरान 02 दिनों में 30 व्यवसायियों ने भूखण्ड आवंटन की औपचारिकताएं पूर्ण कर राशि जमा करा दी है। अनेक आवंटी व्यवसायी शिविर में आकर जानकारी प्राप्त करने के उपरांत शनिवार, 17 मार्च 2018 को ट्रांसपोर्ट नगर में लगे उक्त शिविर में आकर राशि जमा कराएंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com