प्रबंधन का कार्य व्यापारिक रूप से किया जाना चाहिए न कि भावनात्मक रूप से - के.व्ही.एस. चैधरी जिले का अमला पूर्व की भांति वर्कमैन स्प्रिट बनाए रखते हुए जरूरतमंदों के सहयोग में जुटा रहे- कलेक्टर आगे बढ़कर जिम्मेवारियों का निर्वहन एक सक्रिय शासकीय सेवक की पहचान- पुलिस अधीक्षक
प्रबंधन का कार्य व्यापारिक रूप से किया जाना चाहिए न कि भावनात्मक रूप से - के.व्ही.एस. चैधरी
जिले का अमला पूर्व की भांति वर्कमैन स्प्रिट बनाए रखते हुए जरूरतमंदों के सहयोग में जुटा रहे- कलेक्टर
आगे बढ़कर जिम्मेवारियों का निर्वहन एक सक्रिय शासकीय सेवक की पहचान- पुलिस अधीक्षक
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
कुछ लोग अपने पद से जाने जाते हैं, कुछ लोग अपने नाम से जाने जाते हैं, पर कुछ लोग अपने कर्मों एवं पद को नई ऊंचाईयां प्रदान करते हैं। ऐसे ही अधिकारी का नाम है जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.व्ही.एस. चैधरी जिनकी राज्य शासन द्वारा पदोन्नति कर कलेक्टर अशोकनगर के रूप में पदस्थ किया गया है। उक्ताशय के विचार कलेक्टर अजय शर्मा ने आज जिला प्रशासन द्वारा चैधरी के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि काम खुद बोलता है, चैधरी ने जिले के आदिवासी परिवारों की समस्याओं को बारीकी से जाना तथा उनकी उन्नति के लिए जो प्रयास किए उनसे उनका आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उन्नयन परिलक्षित हुआ। आपने कहा कि चैधरी के कार्यकाल में मैदानी अमले द्वारा जो वर्कमैन स्प्रिट बनाई गई थी, उसे और आगे बढ़ाते हुए जिले के जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करें। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, अपर कलेक्टर डाॅ. आर.पी. तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, एसडीएम अनूपपुर प्रवीण फुलपगारे सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी, खण्ड स्तरीय अधिकारी, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी उमेष द्विवेदी सहित जिला पंचायत परिवार, ग्रामीण विकास विभाग का मैदानी अमला बड़ी संख्या में उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने कहा कि ऐसे विरले ही अधिकारी होते हैं, जो जिम्मेवारियों का निर्वहन करने के लिए आगे आते हैं। अपने अधीनस्थ को संरक्षण प्रदान करते हुए गरीबी उन्मूलन के लिए उत्कृष्ट कार्य किए। नर्मदा सेवा यात्रा, एकात्म यात्रा, राष्ट्रपति जी एवं प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रमों में उनका समन्वय अद्वितीय रहा। स्थानांतरित सीईओ जिला पंचायत एवं कलेक्टर अषोकनगर के.व्ही.एस. चैधरी ने कहा कि हर शासकीय सेवक को इस सोच के साथ काम करना चाहिए कि लोगों की गरीबी का उन्मूलन हो, लोग आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में प्रगति करें। इसके लिए हमें सेवाभावना से कार्य करना होगा। लोगों की अपेक्षाओं में खरा उतरना होगा तथा सभी काम समय-सीमा में पूरे करने होंगे। आपने अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि बी.काॅम की षिक्षा प्राप्त करने के बाद अमूल संस्थान गुजरात द्वारा संचालित मैनेजमेंट काॅलेज इरमा से एम.बी.ए. के दौरान वहां के प्रोफेसर द्वारा गरीबों के उत्थान हेतु भावनात्मक संवेदनाओं को छोड़कर हर कार्य को व्यापारिक स्वरूप में करने की दी गई प्रेरणा हमेषा साथ रही। उन्होंने बताया कि प्रारंभ में एन.जी.ओ. के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में काम किया। सदैव मन में यह भाव रहा कि हम भी किसी गरीब के जीवन में उजाला ला सकें। इसी सोच के साथ अनूपपुर जिले में भी काम किया। लोगों की संतुष्टि तथा प्रभारी मंत्री एवं कलेक्टर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जैन का उत्साहवर्धन आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहा। इस जिले के शासकीय सेवकों ने जिस रुचि से मेरे साथ काम किया, वह जीवनभर अविस्मरणीय रहेगा।
प्रभारी सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर डाॅ. आर.पी. तिवारी ने कहा कि चैधरी ने आवष्यकताओं का आंकलन कर योजनाओं का क्रियान्वयन किया तथा अनूपपुर जैसे पिछड़े जिले में विकास को गति प्रदान किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने कहा कि चैधरी ने जिले को क्रिएटिव लीडरषिप प्रदान की। जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी डाॅ. उमेष द्विवेदी ने उनके द्वारा आजीविका के माध्यम से गरीबी उन्मूलन के लिए शुरु किए गए मुर्गी लेयर उत्पादन, अण्डा लेयर उत्पादन, सिलाई प्रषिक्षण, वेल्डर प्रषिक्षण, षिक्षा के क्षेत्र में उड़ान, प्रतिबद्ध जैसे कार्यक्रमों का संचालन, सबल प्रषिक्षण केन्द्र में सुरक्षा गार्डों का प्रषिक्षण, प्रोजेक्ट सुगम आदि जैसे अनेकों कार्यक्रम, उनकी उपलब्धियों को प्रदर्षित करते हैं। कार्यक्रम में डी.पी.एम. एनआरएलएम शषांक सिंह, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद उमेष पाण्डेय, सहायक संचालक जनसंपर्क अंकुष मिश्रा, जनसम्पर्क अधिकारी गजेन्द्र द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रावत, सेवानिवृत्त वनमंडलाधिकारी जे.पी. पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर जिला प्रषासन द्वारा प्रषस्ति पत्र प्रदान किया गया, जिसका वाचन अपर कलेक्टर डाॅ. आर.पी. तिवारी ने किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com