-->

Breaking News

रूस पर लगाए प्रतिबंधों के भारत पर असर को लेकर अमेरिका चिंतित




वाशिंगटन : अमेरिका का रक्षा मंत्रालय रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों का आंच भारत अमेरिका रक्षा संबंधों पर पड़ने को लेकर बहुत चिंतित है। अमेरिका ने अपने विरोधी देशों से निपटने के लिए प्रतिबंध के  कानून सीएएटीएस के तहतरूस पर  प्रतिबंध लगाए हैं। इस कानून की धारा 231  के तहत रूसीरक्षा एवं  आसूचना क्षेत्रों के साथ बड़े लेनदेन करने वालीदूसरी  इकाइयों व देशों पर भी प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है। इससे भारत को रूस से अधिक मूल्य वाले सैन्य रक्षा उत्पादों विशेष रूप से एस 400  मिसाइल रक्षा प्रणालीकी खरीद करने पर अमेरिकी  प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।

अमेरिका के उप सह रक्षा मंत्री जोए फेल्टर ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘ हम इस बारे में भारत को चिंताओं को समझते हैं और हम भी इसको लेकर चिंतित हैं। इन प्रतिबंधों का निशाना रूस है  न कि भारत। उल्लेखनीय है कि भारत4.5  अरब डालर मूल्य की पांच एस400  प्रणाली के लिए रूस से बातचीत कर रहा है। इस वायु रक्षा प्रणाली में राडार,  मिसाइल लांचर व कमांड सेंटर प्रौद्योगिकी है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि रूस से एस 400  रक्षा मिसाइल खरीदने को प्रतिबंध योग्य कार्रवाई माना जा सकता है।

विदेश सचिव विजय गोखले तथा रक्षा सचिव जी मोहन कुमार ने पिछले महीने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान इस बारे में अपनी चिंताओं को जाहिर किया था।फेल्टर ने कहा, ‘ हम भारत की चिंताओं से पूरी तरह सहमत है। पिछले महीने उच्च स्तरीय बैठक में यह मुद्दा उठा था। हम भारत के साथ अपने संबंधों में गति व जोश बनाए रखना चाहते हैं इसलिए हम भी चिंतित हैं। हम हमारे सहयोग को और मजबूत बनाना चाहते हैं न कि कमजोर।’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com