कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
भोपाल। राजधानी की एक विशेष अदालत ने आपराधिक मामले में अदालत में उपस्थित ना होने पर कांग्रेस विधायक जीतू जितेंद्र पटवारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश दिए हैं। विधायकों और सांसदों के मामले की सुनवाई कर रहे स्पेशल जज सुरेश सिंह ने बुधवार को यह आदेश दिए। जस्टिस सुरेश सिंह ने आदेश में लिखा है कि अभी तो जीतू पटवारी का आपराधिक मामला 10 साल पुराना है। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने ऐसे मामलों निराकरण संबंधी निर्देश जारी किए है। अभियुक्त जीतू जितेंद्र पटवारी के गिरफ्तारी वारंट की तामील विशेष रुचि लेकर करवाई जाए तथा अभियुक्त के उपलब्ध ना होने पर उसके संबंध में पंचनामा तैयार कर इसकी रिपोर्ट तामिल के साथ कोर्ट के समक्ष रखी जाए।
जस्टिस ने यह भी लिखा है कि अभियुक्त जीतू पटवारी इंदौर निवासी हैं और भोपाल से इंदौर की दूरी लगभग 200 किलोमीटर होना बताया गया है। इस कारण अभियुक्त के गिरफ्तारी वारंट की तामील अप्रैल 2018 के प्रथम सप्ताह की आगामी तिथि में होना संभव प्रतीत नहीं होता है इसलिए 10 अप्रैल 2018 को इसकी रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की जाए ।
क्या है पूरा मामला?
जीतू पटवारी के खिलाफ इंदौर स्थित सुडेल थाने में 13 दिसंबर 2007 को सरकारी काम में रुकावट डालने का मामला दर्ज किया गया था। जिसके मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल कैलाश ने अन्य साथी पुलिसकर्मियों के साथ चुनाव ड्यूटी के दौरान गाड़ियों की चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें एक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी आती हुई दिखाई दी। उन्होंने जैसे ही उसे को रोका तो गाड़ी चला रहे जीतू पटवारी ने उन्हें धक्का देकर वहां से भगा दिया।
जस्टिस ने यह भी लिखा है कि अभियुक्त जीतू पटवारी इंदौर निवासी हैं और भोपाल से इंदौर की दूरी लगभग 200 किलोमीटर होना बताया गया है। इस कारण अभियुक्त के गिरफ्तारी वारंट की तामील अप्रैल 2018 के प्रथम सप्ताह की आगामी तिथि में होना संभव प्रतीत नहीं होता है इसलिए 10 अप्रैल 2018 को इसकी रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की जाए ।
क्या है पूरा मामला?
जीतू पटवारी के खिलाफ इंदौर स्थित सुडेल थाने में 13 दिसंबर 2007 को सरकारी काम में रुकावट डालने का मामला दर्ज किया गया था। जिसके मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल कैलाश ने अन्य साथी पुलिसकर्मियों के साथ चुनाव ड्यूटी के दौरान गाड़ियों की चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें एक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी आती हुई दिखाई दी। उन्होंने जैसे ही उसे को रोका तो गाड़ी चला रहे जीतू पटवारी ने उन्हें धक्का देकर वहां से भगा दिया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com