-->

Breaking News

सपाक्स उज्जैन इकाई द्वारा कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौपा ज्ञापन



उज्जैन : संभागीय सपाक्स समाज व सपाक्स कर्मचारी उज्जैन संगठन की ओर से आरक्षण में समानता  व आर्थिक आधार पर आरक्षण किये जाने को लेकर  सपाक्स संगठन ने प्रभावी प्रदर्शन कर आज पूर्व मंत्री कांग्रेस सांसद श्री ज्योतिरादित्य जी सिंधिया को उज्जैन आगमन पर ज्ञापन दिया।ओर मांग रखी कि आरक्षण आर्थिक आधार पर हो,पदोन्नति में आरक्षण समाप्त हो,हरिजन एक्ट के दुरुपयोग समाप्त हो,शिक्षा में समानता हो ,आदि मांगो को लेकर बात की।आरक्षण जरूरत वाले लोगो को नहीं मिल रहा है। इस हेतु आप अपने चुनावी घोषणा पत्र में इन बातों को शामिल करें।


इस अवसर पर सपाक्स के सम्भागीय समन्वयक अशोक दुबे,सपाक्स समाज संयोजक अजेन्द्र त्रिवेदी,सपाक्स उज्जैन जिलाध्यक्ष अरविंद चन्देल,सपाक्स के सचिव संजय चौरसिया , यू एस छाबड़ा, अरुण पण्ड्या,संजय शर्मा, अमितोज भार्गव ,ब्रजमोहन परिहार ,योगेश चोरिषया ,कमरअली , स्वामीनाथ पांडे आदि सैकड़ों साथी उपस्थित थे।


दिनांक12-5-18 को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह को भी इसी विषय पर ज्ञापन दिया जाएगा।


आज  कांग्रेस के दिग्गज नेता और गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित " जन आक्रोश रैली " को संबोधित करने उज्जैन आये ।इस अवसर पर सपाक्स द्वारा प्रभावी प्रदर्शन कर उन्हें सपाक्स की ताकत और आक्रोश का अहसास कराते हुए ज्ञापन के माध्यम से उनसे कुछ प्रश्न पूछे गए जिन पर गौर करने का उनके द्वारा आश्वासन दिया गया                           
प्रति,
माननीय ज्योतिरादित्य जी सिंधिया
संसद सदस्य लोकसभा क्षेत्र 
 गुना ( मध्य प्रदेश )

विषयः- कांग्रेस पार्टी द्वारा सपाक्स वर्ग के साथ अन्याय क्यों ?
महोदय,
        मध्यप्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों से असंतुष्ट होकर अभी कुछ समय पूर्व अटेर ,मुंगावली और कोलारस विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में सपाक्स वर्ग ने कांग्रेस पार्टी का साथ देकर उसे विजयश्री दिलाने में अपना योगदान दिया था किंतु उसके पश्चात भी कांग्रेस पार्टी 65 प्रतिशत की जनसंख्या वाले सपाक्स वर्ग की न्यायोचित मांगों की  लगातार उपेक्षा कर रही है । सपाक्स,सपाक्स समाज एवम सपाक्स युवा संगठनआपसे चुनाव के पूर्व यह जानना चाहता है कि                     

1:-क्या कांग्रेस पार्टी अब इस देश से जातिगत आरक्षण समाप्त करने की पक्षधर है ?

2:- क्या कांग्रेस पार्टी मानती हैं कि गरीबी सिर्फ जाति देखकर आती है ?

3:- SC/ST के अलावा भी कोई अन्य जाति वर्ग के लोग भी इस देश में रहते हैं या नहीं ?जिनकी चिंता की जानी चाहिये?

4:-कब तक सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित किया जाता रहेगा ? हमे समानता का अधिकार कब मिलेगा ?

5:-कब तक आप लोग वोट बैंक की राजनीति के लिए हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते रहेंगे ?

6:-कब तक सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के मेघावी छात्रों को अधिक नम्बर लाने पर भी नौकरी नही मिलेगी ,और दलित छात्र को माइनस नम्बर आने पर केवल जाति के आधार पर नौकरी दी जाती रहेगी ?

7:--- राम मंदिर के लिए कोर्ट के आदेशों का पालन करेंगे और पदोन्नति मेंआरक्षण समाप्ति पर कोर्ट केआदेशों को चुनौती देगें,यह दोहरी राजनीति क्या कांग्रेस पार्टी भी करेगी ?

8:- एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग एवं पदोन्नति में आरक्षण पर रोक के कोर्ट के आदेशों का विरोध कांग्रेस पार्टी के द्वारा क्यों किया गया ?

9:- कांग्रेस पार्टी देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की पक्षधर है या नही ?

10:-सामान्य, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक तथा वास्तविक दलितों के गरीब परिवारों को आरक्षण का लाभ देने की कांग्रेस पार्टी पक्षधर है या नही ?

11:- कांग्रेस पार्टी दलित वर्ग में क्रीमीलेयर का आरक्षण समाप्त करने की पक्षधर है या नही ?

यदि कांग्रेस पार्टी के पास हमारे उपर्ययुक्त सवालों के जवाब नहीं है तो फिर हम 65% लोग कांग्रेस को वोट क्यों दें ?

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com