-->

Breaking News

कर्नाटक की जनता कांग्रेस के शासन से त्रस्त, भारी बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार: शिवराज सिंह



मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कर्नाटक में भाजपा प्रत्याशियों के लिए किया रोड शो

कर्नाटक। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जोर-शोर से प्रचार किया। उन्होंने कर्नाटक प्रवास के दौरान प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो, जनसभा और पत्रकार वार्ता की। श्री चौहान ने चिक्कपेट बेंगलोर के प्रत्याशी श्री उदय.बी. गरूड़ाचार्य और मैसूर के प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र कृष्णाराजा के श्री एस.ए. रामदास  और चामराजा के श्री आई. नागेन्द्र के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो में उमड़े जनसमूह के उत्साह को देख श्री चौहान ने कहा कि जनता में भाजपा के प्रति जो अपार उत्साह दिख रहा है वह इस बात की गारंटी है कि कर्नाटक में भारी बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है।

कर्नाटक प्रवास के दौरान श्री चैहान ने प्रत्याशियों का प्रचार करते हुये कहा कि कर्नाटक की जनता कांग्रेस के शासन से त्रस्त हो गई है। जनता में व्यापक गुस्सा है। कांग्रेस ने समाज को टुकड़ों में बांटने की जो कोशिश की है जनता उससे बहुत नाराज है। लोग स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे हैं। सरकार के भ्रष्टाचार और कुशासन से कर्नाटक विकास की दौड़ में बहुत पीछे छूट गया है। जनता इन बातों को भलीभाँति समझ गई है। वह भाजपा की सरकार बनाने को आतुर है। उन्होंने कांग्रेस की तुष्टिकरण और फूट डालो राज करो नीति की कड़ी आलोचना की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के नेतृत्व की क्षमताओं में बहुत अंतर है। कांग्रेस के नेता श्री राहुल गाँधी जिस प्रकार की राजनीति करते हैं, उसमें परिपक्वता का भाव नहीं है। कभी साईकिल पर घूम लेते हैं, तो कभी बैलगाड़ी पर बैठ जाते हैं। उनकी किसी भी बात को जनता गंभीरता से नहीं लेती है। जब वो कहते हैं कि मैं प्रधानमंत्री बनने के लिये तैयार हूँ तो जनता उसे शेखचिल्ली और मूंगेरीलाल के सपने देखना कहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने देश को भरोसेमंद सरकार दी है। जो सशक्त और समाज के सभी वर्गों के साथ सरोकार रखने वाली सरकार है। सबका साथ सबका विकास पर अमल कर रही है।

चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकारों के कार्य देशवासी देख रहे हैं। जहाँ-जहाँ भाजपा की सरकारें हैं, वहाँ तेजी से कार्य हो रहा है। सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखते हुये विकास के अभूतपूर्व कार्य हुये हैं। श्री चैहान ने बताया कि मध्यप्रदेश की सरकार ने विकास के सभी आयामों में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। नागरिकों को समय-सीमा में सेवाएं प्रदान करने के लिये लोक सेवा गारंटी योजना, महिला सशक्तिकरण के लिये लाड़ली लक्ष्मी, सामाजिक सुरक्षा की असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिये अभूतपूर्व योजना बनाई है। किसानों के कल्याण क्षेत्र में प्रदेश की सरकार ने जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण से लेकर प्रोत्साहन और वाजिब मूल्य की गारंटी के लिये भावांतर जैसी अनूठी योजनाएं संचालित की हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com