लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ा घूसखोर पटवारी
दतिया। लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी द्वारा एक किसान की दस बीघा की फसल नष्ट होन पर उसका सूखा राहत प्रकरण बनाने के एवज में एक हजार रुपए की रिश्वत वसूली गई थी।जानकारी के मुताबिक ग्राम भदेवरा निवासी रूपसिंह पुत्र बादाम सिंह कमरिया की ग्राम ऊचिया में लगभग 12 बीघा जमीन है। चूंकि पूरा जिला सूखाग्र्रस्त घोषित है, इसलिए रूपसिंह ने सूखा राहत राशि के लिए करीब डेढ़ महीन पहले हल्का क्र. 46 के पटवारी राघवेंद्र शर्मा से संपर्क कर जमीन के कागजात जमा कर करीब एक माह तक राहत राशि का इंतजार किया। बैंक में रुपए नहीं आने पर रूपसिंह पुन: पटवारी के पास पहुंचा, तो पटवारी ने उससे कहा कि जमीन के कागजात गुम हो गए हैं, तुम दोबार जमा करा दो, जिस पर रूपसिंह ने अपने भाई राजू को भेजकर दोबारा कागज जमा करा दिए। इसके बाद पटवारी ने उससे 100 रुपए बीघा के हिसाब से खर्चा-पानी देने को कहा, तो राजू ने घर पहुंचकर रूपसिंह को यह बताई।
जिस पर उसने लोकायुक्त पुलिस को इसकी शिकायत की, तो लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपी की बातचीत रिकॉर्ड कराने के बाद शुक्रवार को उसे दबोचने की योजना बनाकर पाउडर लगे दो पांच सौ के नोट देकर रूपसिंह को पटवारी राघवेंद्र शर्मा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित घर पहुंचाया, जहां जैसे ही पटवारी ने फरियादी से रिश्वत के तौर पर वह रुपए लिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। इस कार्रवाई को लोकायुक्त डीएसपी प्रद्युम्न पाराशन के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com