कॉलेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, मासूम की मौत
भोपाल : अल्पना टॉकीज के सामने आज सुबह कॉलेज बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में छह साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। युवक उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार किलोमीटर दूर पीछा कर चालक को गिरफ्तार कर बस को अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। सब इंस्पेक्टर उमेश चौहान के मुताबिक 35 वर्षीय राम प्रसाद अहिरवार माता मंदिर में रहते हैं। आज सुबह वह अपनी पत्नी राजावती बेटी संगीता (3) कीर्ती (4) और पूजा (6) के साथ बाइक क्रमांक एमपी 04 क्यूडी 0145 पर सवार होकर जा रहा था। तभी अल्पना टॉकीज के पास सामने आई कॉलेज बस क्रमांक एमपी 04 पीए 1945 ने बाइक को टक्कर मार दी। अचानक हुए हादसे में छह साल की मासूम पूजा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि बच्ची के पिता, मां और उसकी दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद बस चालक बद्रीप्रसाद और गाड़ी को पीछा कर हबीबगंज के पास से पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों का इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है। जहां चारों घायलों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com