-->

Breaking News

स्कूल के सामने खुली शराब की दुकान का विरोध कर रहे "आप" नेता जीतेन्द्र चौरसिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार



अल्टीमेटम के बाद महिलाओं व छात्रो ने दुकान में जड़ा ताला।
सतना: अमरपाटन में स्कूल के सामने खोली गई शराब की दुकान के विरोध में आम आदमी पार्टी के द्वारा जारी धरने के नवमे दिन पुलिस ने शराब कंपनी के इशारे पर आम आदमी पार्टी के जोन सचिव व अमरपाटन विधानसभा के प्रभारी जीतेन्द्र चौरसिया,आप नेता अब्दुल कलाम व अन्य 2 को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लॉकप में डाल दिया गया ।
उल्लेखनीय है कि शराब कंपनी द्वारा अमरपाटन में उत्क्रष्ट विद्यालय व स्टेट बैंक के ठीक सामने देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान खोल दी गयी है जिसका विरोध करते हुये आम आदमी पार्टी ने सर्वप्रथम अमरपाटन एस डी एम को ज्ञापन सौंप कर दोनों शराब की दूकानों को अन्य जगह स्थानांतरित करने की माँग की थी जिस पर अमरपाटन एस डी एम ने मौके का मुआयना करने के पश्चात सतना कलेक्टर व जिला आबकारी अधिकारी सतना को पत्र क्रमांक/ 998/अनु.दंडा./2018 अमरपाटन दिनाँक 18.04.2018 को लिख कर शराब की दोनों दुकानों को अन्य जगह स्थानांतरित करने हेतु लिखा भी था। लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद जब शराब की दुकान उक्त स्थानों से हटाई नही गयी तो आम आदमी पार्टी ने जोन सचिव व अमरपाटन विधानसभा प्रभारी जीतेन्द्र चौरसिया के नेतृत्व में तहसील परिसर के सामने 4 मई से प्रारम्भ कर दिया था। जिसमे महिलाओं,छात्रों,सामाजिक संगठनों व आम जनमानस ने समर्थन देते हुये यह ऐलान किया था कि 24 घण्टे में यदि शराब दुकाने नही हटी तो तालाबंदी की जायेगी।और आंदोलन के नवमे दिन जब वहाँ की महिलाये,बच्चे आम जन मानस द्वारा दोपहर 12 बजे करीब जब शराब दुकान पहुँच कर दुकान में ताला जड़ दिया गया तो कंपनी के इशारे पर पुलिस ने धमकाते हुये आप नेता जीतेन्द्र चौरसिया, अब्दुल कलाम व अन्य 2 आंदोलनकारियो को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लॉकप में डाल दिया गया।


जनता की आवाज को पुलिस के दम पर दबाया जा रहा है - डॉ अमित सिंह
पुलिस की इस कार्यवाही पर आक्रोश व्यक्त करते हुये आम आदमी पार्टी सतना के संयोजक डॉ अमित सिंह ने कहा की भाजपा की सरकार में पुलिस द्वारा शराब माफियाओ के ऊपर कार्यवाही नही बल्कि संरक्षण दिया जा रहा हैं और इन माफियाओं की मनमानी का विरोध करने वाली आम जनमानस की आवाज को दबा कर आंदोलनों को कुचला जा रहा हैं।लेकिन हम इन कार्यवाहियों से डरने वाले नही है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com