बायोमेट्रिक से हुआ आवेदकों का सत्यापन, जेमर लगाकर शुरू हुआ व्यापमं का एग्जाम
भोपाल : व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने आज से शुरू हुई सहकारी विपणन संघ भर्ती परीक्षा में जेमर लगा दिया है। इससे आवेदक इलेक्ट्रिक डिवाइज का उपयोग कर नकल नहीं कर पाएंगे। हालांकि आवेदकों का सत्यापन आधार कार्ड के बायोमेट्रिक से किया गया है। दो दिनी तीन पाली की परीक्षा में 26 हजार 830 आवेदकों को शामिल करने के लिए व्यापमं ने प्रवेश पत्र जारी किए हैं। परीक्षा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में 35 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है। वहीं भोपाल के 11 केंद्रों में नौ हजार 525 आवेदक परीक्षा देंगे। आज की पहली पाली सुबह नौ से शुरू होकर 11 बजे खत्म हो गई है। दूसरी पाली दोपहर दो बजे से चार बजे तक चलेगी। कल सिर्फ एक ही पाली सुबह नौ से 11 बजे तक चलेगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com