-->

Breaking News

ANUPPUR NEWS : ईद-उल-फितर को लेकर शांति समिति की बैठक सपन्न



नीरज केशरवानी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
अनूपपुर (वेंकटनगर ) : वेंकटनगर में आज ईद-उल-फितर को लेकर शांति समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमान उमेश कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में वेंकटनगर पुलिस सहायता केन्द्र में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 14 जून 2018 को मुस्लिम धर्मलांबियों के त्यौहार ईद-उल-फितर को नगर में शांति  और सौहर्द पूर्ण व भाईचारे के वातावरण में मानने को लेकर स्थानीय प्रबुद्ध नागरिको के साथ से उक्त बैठक में चर्चा हुई। जहाॅ उक्त बैठक में श्रीमान एस.डी.ओ.पी महोदय उमेश कुमार गर्ग ने लोगों से आपसी भाईचारे व प्रेम पूर्वक त्यौहार मानने के संबंध में अपनी बात रखी। वही बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों ने भी आपसी भाई चारे पूर्ण त्यौहार मानने की बात कही ।
इस षांति समिति की बैठक में नगर संरपंच दादूराम पनिका उपसरपंच वेदप्रकाष पाण्डेय साथ एजाज अहमद, नूरल हसन, खुर्शीद अहमद व अन्य  प्रबुद्ध नागरिको वेंकटनगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुप्ता,लक्ष्मीकांत सोनी,विपेन्द्र सिंह भादौरिया,योगेन्द्र सिंह,गया प्रताप सिंह,जमुना प्रसाद सोनी,नीरज केशरवानी व नगर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वही पुलिस विभाग से जैतहरी थाना के थाना प्रभारी डी.के. दाहिया वेंकटनगर पुलिस सहायता के प्रभारी रवि कांत शर्मा,सहानि सुशील कुमार शुक्ला व वेंकटगनर और जैतहरी के अन्य विभागीय स्टाफ उपस्थित रहे।।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com