-->

Breaking News

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर आजीविका परियोजना ने बढाए रोजगार के अवसर

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर

आजीविका परियोजना ने बढाए रोजगार के अवसर

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा -8770089979

 लोगों के विकास का सर्वश्रेष्ठ तरीका है, उन्हे स्वयं आर्थिक रूप से सशक्त करना।उन्हे रोजगार के साधन उपलब्ध कराना ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त होकर अपनी समस्त जिम्मेदारियों की पूर्ति सामाजिक सम्मान एवं प्रतिष्ठा के साथ कर जीवन मे आगे बढ्ने के हर अवसर को प्राप्त कर सकें। म.प्र. डे ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा लोगो को स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है। सहयोग सें स्वावलंबन स्वरोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य हैं। इससे नागरिकों मे आत्मविश्वास का संचार होता है यह आत्मविश्वास उन्हें प्रगति पथ मे सदैव आगे बढ़ते रहने मे सहायक होता ळें जनपद जैतहरी के ग्राम खूंटाटोला की पवन कुमारी की स्वावलंबन की कहानी मे आवश्यक सहारा म.प्र. डे ग्रामीण आजीविका मिशन ने प्रदान किया। पवन कुमारी बताती हैं कि म प्र ग्रामीण आजीविका परियोजना के माध्यम से स्व रोजगार के लिये मैने पचास हजार रुपये का लोन वैष्णवी स्व सहायता समूह से लिया ऒर घर पर ही यह दुकान खोल ली। अब दुकान चल निकली तो इतना लाभ मिल रहा है कि महीने की किस्त पटाने के बाद घर खर्च के लिये पर्याप्त पैसा बच जाता है। पवन कुमारी के अनुसार क्षेत्र की अन्य महिलाओं ने भी स्व सहायता समूह से लोन लेकर मनिहारी,सब्जी,किराना,मुर्गीपालन हेतु आदि का व्यवसाय प्रारम्भ किया है। सभी बेहतर कार्य कर रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र की यह तस्वीर सुखद है जहाँ महिलाएं ग्रामीण आजीविका परियोजना की मदद से आत्मनिर्भरता की ओर बढ रही हैं। इसके लिये विभाग व सरकार की लोग मुक्त कंठ से सराहना कर रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com