-->

Breaking News

REWA NEWS : मोहनिया घाटी में बन रही है एमपी की पहली 6 लेन टनल, पौने 3 किमी होगी लंबाई



रीवा। रीवा-सीधी टू-लेन सड़क परियोजना के दूसरे चरण में बनने वाली सुरंग प्रदेश की पहली 6 लेन सुरंग होगी। मोहनिया घाटी की इस सुरंग के लिए टेंडर बुलाए गए हैं। सुरंग एवं साढ़े 15 किलोमीटर की फोरलेन सड़क बनाने में चार साल का समय लगेगा। इस सुरंग के बनने के बाद न सिर्फ गुढ़ से चुरहट के बीच सारे घुमावदार मोड़ खत्म हो जाएंगे, बल्कि गुढ़ से चुरहट के बीच की दूरी भी साढ़े सात किलोमीटर कम हो जाएगी।

गौरतलब है कि प्रदेश के कई स्थानों पर टू-लेन और फोर-लेन की सुरंग है, लेकिन गुढ़ के मोहनिया घाटी में 6 लेन सुरंग बनाई जा रही है, जो प्रदेश की इकलौती 6 लेन सुरंग होगी। बताया जा रहा है कि सुरंग में थ्री-थ्री लेन के दो रास्ते होंगे। सुरंग की लंबाई 2.28 किलोमीटर होगी जबकि चौड़ाई 35 मीटर के आसपास रहेगी। लगभग पौने तीन किलोमीटर की लंबाई वाली इस सुरंग और फोरलेन सड़क की लागत 800 करोड़ रुपए होगी। इस सुरंग के अंदर लाइटिंग की पूरी व्यवस्था के साथ-साथ वेंटीलेशन की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी। सुरंग की चौड़ाई इतनी रखी जा रही है कि भारी वाहन एक साथ आवागमन कर सकते हैं।

रीवा-सीधी टू-लेन सड़क के पहले चरण में रीवा से बदवार और चुरहट से सीधी कुल 58 किलोमीटर की टू-लेन का निर्माण पूरा किया जा चुका है। दूसरे चरण में सुरंग और मोहनिया घाटी से चुरहट तक साढ़े 15 किलोमीटर की फोरलेन कांक्रीट सड़क का निर्माण किया जाना है। डीपीआर बनाने के पूर्व मोहनिया घाटी की चट्टानों का परीक्षण किया जा चुका है। इसके आधार पर सुरंग और सड़क के निर्माण की संभावित लागत निकाली गई है। गुढ़ से चुरहट की दूरी अभी 22 किलोमीटर है। पौने 3 किलोमीटर की सुरंग बनने के बाद गुढ़ से चुरहट की दूरी लगभग 15 किलोमीटर हो जाएगी। निर्माण शुरू होने के बाद सुरंग और सड़क का काम पूरा होने पर चार साल का समय लगेगा। उम्मीद है कि टेंडर फाइनल होने के बाद सुरंग और सड़क का निर्माण दो माह के अंदर शुरू हो जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com