-->

सपाक्स द्वारा मनाया गया चेतावनी दिवस, सभी सदस्यों एवं जनसामान्य से लिये गए शपथपत्र



भोपाल : प्रदेश भर में सपाक्स एवं  सपाक्स समाज संस्था तथा इसकी युवा ईकाई द्वारा चेतावनी दिवस मनाया गया जिसमें सभी सदस्यों तथा जनसामान्य ने शपथपत्र पर हस्ताक्षर कर यह प्रण लिया कि ऐसे किसी दल/ व्यक्ति अथवा संगठन का बहिष्कार किया जावेगा जो जातिगत भेदभाव और संविधान विरुद्ध असमानता की नीतियों का समर्थन करते हैं।
यह उल्लेखनीय है कि आज के ही दिन प्रदेश के मुखिया मान शिवराजजी ने एक वर्ग विशेष की सभा में बिना आमंत्रण वर्ग विशेष के हित में बहुसंख्यक वर्ग को ललकारा था और सीधे सीधे न्यायालय के प्रति असम्मान दिखाए हुए कहा था " उनके रहते हुए कोई माई का लाल पदोन्नति में आरक्षण समाप्त नहीं कर सकता "।

राजधानी के मयूर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में संस्था सदस्यों तथा बड़ी संख्या में उपस्थित जन सामान्य ने चेतावनी दी कि प्रदेश में संवैधानिक आरक्षण से खिलवाड़ कर सरकार तंत्र को जिस तरह तहस नहस कर रही है वह विभिन्न वर्गों के मध्य एक खाई पैदा कर रहा है। न्याय के विरुद्ध ऐसी कोशिशें अब बर्दाश्त नहीं की जावेगी। शासन बहुसंख्यक वर्ग से सिर्फ इस कारण अन्याय नहीं कर सकता क्योंकि यह वर्ग सरकार की नीतियों के प्रति निरपेक्ष रहा है। अब शासन की हर उस नीति का खुलकर विरोध किया जावेगा जो असमानता को बढ़ावा देती हो। कोई भी दल जो निहित स्वार्थों के लिए इस तरह की नीतियों का समर्थन करेगा उसका भी मुखर विरोध अब किया जावेगा।

कार्यक्रम में सपाक्स समाज के सक्रिय संस्थापक श्री ललित शास्त्री, सपाक्स संस्था के संरक्षक श्री राजीव शर्मा, अध्यक्ष श्री के एस तोमर, अन्य पदाधिकारी, युवा ईकाई से श्री अभिषेक सोनी, प्रसंग परिहार,प्रवीण तिवारी, शैलेन्द्र तिवारी, दीपक पाण्डेय एवं अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दिल्ली से पधारे विशेष आमंत्रित राष्ट्रीय संयोजक, समानता मंच श्री समीर चंदेल, सेवा निवृत्त आई ए एस के अतिरिक्त श्री ललित शास्त्री व श्री राजीव शर्मा ने सबको संबोधित किया। कार्यक्रम में यह निश्चित किया गया कि दिनांक 17/06/2018 को रन फॉर इक्वालिटी के अन्तर्गत सुबह 06:00 बजे प्रकाश तरुण पुष्कर से शिवाजी चौक तक एक दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com