-->

Breaking News

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में "Run for Yoga" का आयोजन



वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सफल बनाने के लिए बुधवार को यहां ‘रन फॉर योगा’ का आयोजन किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिगरा स्थित संपूर्णनंद स्टेडियम से भारत माता मंदिर तक दौड़ का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी स्टेडियम के पास जमा होंगे और यहां से सिगरा थाना, मलदहिया चौराहा और इंग्लिशिया लाइन होते हुए भारत माता मंदिर पहुंचेंगे।

जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने योग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों से शामिल होने की अपील की है।उल्लेखनीय है कि 21 जून को वाराणसी में लगभग 1100 स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं, जिसमें 1 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com