कौशल एवं रोजगार मेले में 783 युवाओं को मिला रोजगार आयुक्क्त शहडोल संभाग जे.के. जैन ने दी शुभकामनाएॅ
कौशल एवं रोजगार मेले में 783 युवाओं को मिला रोजगार आयुक्क्त शहडोल संभाग जे.के. जैन ने दी शुभकामनाएॅ
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
युवाओं को उनकी योग्यता एवं रूचि अनुसार अधिक से अधिक संख्या में नियोजित करने हेतु समय-समय पर शासन द्वारा रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में अनूपपुर के युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देष्य से शासकीय आईटीआई अनूपपुर में रोजगार मेले का आयोजन हुआ रोजगार मेले में आई.एल.एफ.स. स्किल डेवलपमेन्ट काॅर्पो. लिमि. अनूपपुर 160, श्रीराम लाइफ इंष्योरेंस शहडोल 88, एस. आई. एस. परसवार अनूपपुर 61, खुषहाल किसान प्रायवेट लिमि. बिलासपुर 61, नव किसान प्रायवेट लिमि. जबलपुर 33, मारूति सुजुकी गुजरात 34, एल.एन.टी. मुम्बई 75, आदित्या विरला इंसोरंेस 08, आरसेटी सेन्ट्रल बैंक 120, शिवशक्ति बायो प्लांट लिमि. 65, वर्धमान यार्नस मंडीदीप 50 कुल मिलाकर 12 कंपनियाॅ उपयुक्त उम्मीदवारों की तलाष हेतु अनूपपुर आई एवं मेले के दौरान अनूपपुर के इच्छुक युवाओं को उक्त कंपनियों द्वारा लेटर आॅफ इंन्टेट प्रदान किए गए।
परिश्रम से संभावनाओं के द्वार खुलते जाएंगे। रोजगार प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्षी होनी चाहिए
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्क्त शहडोल संभाग जे. के. जैन ने रोजगार मेले के माध्यम से नियोजित युवाओं को शुभकामनाएॅ देते हुए कहा अपने हुनर एवं काबलियत के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहें। काबलियत के विकास के साथ संभावनाओं में सतत् वृद्धि होगी। आपने उपस्थित कंपनियों को नियोजित युवाओं को नियोजन शर्ते व्यवस्थाएॅ, वेतन एवं भत्ते के सम्बंध में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देष दिए है। आपने कहा एक ही जगह से शुरूआत कर योग्यता के आधार पर कर्मठ व्यक्ति अपनी लगन से बहुत आगे बढ़ सकता है। युवाओं को रोजगार के साथ स्वरोजगार की संभावनाओं पर भी ध्यान देने के लिए कहा है। आपने कहा सोच बड़ी करें उद्मयी बन अन्यों को भी रोजगार उपलब्ध कराएॅ। रोजगार मेले में स्वरोजगार हेतु काॅउन्सलिंग की व्यवस्था भी की गई थी।
जहाॅ भी रहें समर्पित भाव से कार्य करें- रौतेल
कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए विधायक अनूपपुर ने सभी नियोजित युवाओं को बधाई दी एवं पूरे समर्पण से कार्य करें, अपना परिवार एवं जिले का नाम रोषन करें। आपने कहा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला प्रषासन को तुरंत अवगत कराएं। आपने कहा शासन द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सतत् प्रयास किए जा रहे है। इन आयोजनों का लाभ दिला कर आजीविका संवर्धन ही शासन का लक्ष्य है।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से आए 5 वीं से 12 वीं तक योग्यता प्राप्त, नाॅन टेक्नीकल स्नातक एवं तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं की योग्यतानुसार रिक्तियों की पूर्ति हेतु 1694 युवाओं ने पंजीयन कराया। जिसमें से 783 युवाओं को आंगन्तुक कंपनियों द्वारा लेटर आॅफ इन्टेन्ट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, अपर कलेक्टर डाॅ. आर पी तिवारी, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा वर्मा, समेत जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, पत्रकार उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com