SHAJAPUR NEWS : शाजापुर में दो पक्षों में पथराव के बाद आगजनी, धारा 144 लागू
शाजापुर : मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर निकल रहे चल समारोह में पथराव के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. घटना के बाद जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है. साथ ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर राजपूत समाज द्वारा नई सड़क से बस स्टैंड तक शौर्य यात्रा निकाली जा रही थी. यात्रा जब मनिहारवाड़ी क्षेत्र में पहुंची तो यहां मंदिर के पास बने मंच से जुलूस का स्वागत किया गया. इसी बीच, कुछ उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव कर दिया. देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने सामने हो गए.
पथराव की इस घटना के बाद जुलूस निकाल रहे लोग भी उग्र हो गए. कुछ देर बाद विवाद हिंसक रूप ले लिया. इसमें कुछ लोगों के घायल होने की भी आशंका बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए. विवाद ज्यादा न बढ़े इसलिए एहतियात के तौर पर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई. पूरे शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर राजपूत समाज द्वारा नई सड़क से बस स्टैंड तक शौर्य यात्रा निकाली जा रही थी. यात्रा जब मनिहारवाड़ी क्षेत्र में पहुंची तो यहां मंदिर के पास बने मंच से जुलूस का स्वागत किया गया. इसी बीच, कुछ उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव कर दिया. देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने सामने हो गए.
पथराव की इस घटना के बाद जुलूस निकाल रहे लोग भी उग्र हो गए. कुछ देर बाद विवाद हिंसक रूप ले लिया. इसमें कुछ लोगों के घायल होने की भी आशंका बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए. विवाद ज्यादा न बढ़े इसलिए एहतियात के तौर पर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई. पूरे शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com