-->

घर में घुसे चोरों ने नकदी सहित 2 लाख के जेवर किए चोरी





नईगढ़ी (रीवा)।  नईगढ़ी थाना के बैरिहा गांव स्थित पश्चिम टोला निवासी हरिशंकर पटेल के घर बुधवार रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित हरिशंकर पटेल ने बताया कि पीछे के दरवाजे के पास दीवार तोड़कर चोर दरवाजा घुसे और आलमारी में रखे 26 हजार रुपए नकद और 5 तोला सोने के जेवर ले गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक-एक पैसे एकत्रित करके खरीफ की फसल बोनी करने के लिए और खाद, बीज के लिए रुपए रखे थे। जबकि घर के महिलाओं के आभूषण आलमारी में रखे थे जिसे चोर ले गए हैं।
 

जिस तरह से चोर आभूषण और पैसे चोरी करके ले गए हैं उससे पुलिस और घर के सदस्यों को संदेह है कि चोरी की घटना में जानकार व्यक्ति ही शामिल है। उसे पूर्व से ही जानकारी थी कि घर में पैसे और आभूषण आलमारी में रखे हुए हैं। यही वजह रही कि वह पीछे का दरवाजा खोलकर सीधे आलमारी में रखे हुए पैसे, आभूषण ले गया।जबकि घर में रखे हुए कीमती कपड़े, बर्तन, टीवी, फ्रिज आदि सुरक्षित है। स्थानीय लोगों का कहना था कि नईगढ़ी थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं और अभी तक चोरी के आरोपी नहीं पकड़े गए। जिस तरह से घटनाएं आए दिन हो रही है उससे घर में रह रहे लोग अब अपने को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com