-->

REWA NEWS : बैंक परिसर में कटा वृद्घ का जेब, दस हजार रुपए ले गए बदमाश



नईगढ़ी (रीवा)। नईगढ़ी थाना अंतर्गत भलुहा गांव में संचालित यूबीआई बैंक परिसर में एक वृद्घ का जेब काटकर बदमाश 10 हजार रुपए ले गए। पीड़ित रामकिशोर कुशवाहा निवासी भीर ने बैंक प्रबंधन से पैसे चोरी होने की शिकायत की है। बैंक प्रबंधन सीसीटीवी फुटेज आदि देखकर जानकारी ले रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर वृद्घ 10 हजार रुपए निकालकर जैसे ही बैंक से निकलने लगा भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों ने रुपए उड़ा दिए। पीड़ित के पुत्र विजय कुशवाहा ने बताया कि इस घटना के बाद उसके वृद्घ पिता की तबीयत भी बिगड़ गई है।

बैंक परिसर में लगातार हो रहीं घटनाएं
अपनी जमा पूंजी निकालने बैंक पहुंच रहे वृद्घ इन दिनों लुटेरों के हाथ अपनी रकम गवां रहे हैं। पिछले 5 दिनों में बैंक से पैसा निकालने वाले वृद्घों के साथ रकम लूटने की यह तीसरी घटना है। इसके पूर्व मऊगंज स्थित बैंक कार्यालय से रिटायर शिक्षक 45 हजार रुपए निकालकर जा रहे थे। बदमाश उनके पैसे छीनकर फरार हो गए थे। सिविल लाइन के इलाहाबाद बैंक कार्यालय से अपने पेंशन की रकम 71 हजार रुपए निकालकर रिटायर डॉक्टर घर जा रहा था और बाइक सवारों ने हमला करके उनकी रकम लेकर फरार हो गए थे। पूर्व में घटी घटनाओं में पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com