-->

Breaking News

अब 31 की बैठक में होगा जूडा की हड़ताल पर फैसला



भोपाल। पिछले 5 दिनों से स्टायपेंड की मांग कर रहे गांधी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर आज काम पर लौट आए हैं, लेकिन जूनियर डॉक्टरों ने काम पर लौटते समय इस बात की भी जानकारी दी कि वो 31 को होने वाली बैठक के बाद फिर से कोई एक्शन ले सकते हैं। यह बैठक जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और चिकित्सा शिक्षा विभाग के एसीएस आरएस जुलानिया के साथ होगी। 

इस बैठक में स्टायपेंड समेत अन्य मांगों पर भी बात हो सकती है। दूसरी तरफ प्रदेश के 5 मेडिकल कॉलेज में से ग्वालियर और इंदौर के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल वापस नहीं ली है। इंदौर और ग्वालियर के जेडीए प्रसीडेंट्स का साफ कहना है कि जब तक हमारे मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल वापस लेने वाले भोपाल, रीवा और जबलपुर के जेडीए के जूनियर डॉक्टर्स ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि हम पर दबाव बनाकर हड़ताल खत्म करवाई गई है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com