-->

Breaking News

BHOPAL NEWS : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वेबसाइट से हटाए 1700 स्कूलों के नाम, एफिलिएशन फीस भी बढ़ाई

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई की है। माशिमं ने प्रदेश के 1700 और राजधानी के डेढ़ दर्जन से अधिक प्राइवेट स्कूलों के नाम  वेबसाइट से हटा दिए हैं यानि उनके नाम लिस्ट में ब्लॉक कर दिए गए हैं। हालांकि माशिमं ने किसी भी प्राइवेट स्कूल की संबद्धता समाप्त नहीं की है।इसके अलावा माशिमं ने संबद्धता शुल्क में भी बढो़त्तरी कर दी है। जिसका बोझ कही ना कही छात्रों पर भी बढ़ा है। बता दे कि प्रदेश में करीब 60 हजार निजी स्कूल हैं। इनमें से भोपाल के 20 स्कूलों सहित 1700 स्कूलों के नाम माशिमं की सूची से हटा दिए हैं।

दरअसल, कई बार नोटिस देने के बावजूद प्रदेश के प्रायवेट स्कूलों ने  संबद्धता शुल्क दो-तीन वर्षों से जमा नहीं किया था। जिसके चलते माशिमं को यह कदम उठाना पड़ा।माशिमं की इस कार्रवाई के बाद इससे प्रदेश के लगभग साढ़े चार लाख छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। नियमित परीक्षा फार्म नहीं भर सकेंगे।हालांकि  माशिमं ने किसी भी प्राइवेट स्कूल की संबद्धता समाप्त नहीं की है। जैसे ही स्कूलों द्वारा संबद्धता शुल्क जमा हो जाएगी वैसे ही स्कूल का नाम दोबारा वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा।। वही माशिमं ने शुल्क जमा करने की तारीख बढाकर 12 अगस्त कर दी है। इसके साथ ही संबद्धता शुल्क मे भी बढोत्तरी की गई है। पहले हाईस्कूल व हायर सेकंडरी तक की संबद्धता शुल्क 4200 रुपए था जो इस साल बढ़कर 12 हजार रुपए हो गया है। मंडल द्वारा ऐसे स्कूलों से भी बढ़ा हुआ शुल्क लिया जा रहा है, जिनकी संबद्धता वर्ष 2018-19 तक है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com