-->

Breaking News

रायसेन : शराब के नशे में आरक्षक ने जमकर मचाया उत्पात



नाराज भीड़ ने किया कोतवाली का घेराव,एसपी ने पुलिस आरक्षक को किया निलंबित

रायसेन : मंगलवार की रात करीबन साढ़े नौ बजे शराब के नशे में धुत्त होकर एक आरक्षक ने जमकर उत्पात मचाया। शराब के नशे में चूर पुलिस आरक्षक ने राह चलते बेकसूर लोगों पर जमकर लाठी बरसाईं। बल्कि कुछ दुकानदारों के साथ मारपीट कर उनकी दुकानों के अंदर घुसकर तोडफ़ोड़ की। वहीं द़ुकानों के बाहर खड़ीं बाइकों की तोडफ़ोड़ भी की। इस मारपीट की घटना से आक्रोशित लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर थाना कोतवाली का घेराव करने पहुंच गए। इस नाराज भीड़ ने शराब नशे में धुत्त आरक्षक वीर सिंह को निलंबित करने और देर रात तक खुलने वालीं शराब दुकानों को बंद कराने की भी मांग की। इस शिकायत पर एसपी जगत सिंह राजपूत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।

बताया जा रहा है कि रोजना जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के आदेश पर रात १० बजे के बाद रायसेन शहर के बाजार की दुकानों को बंद कराने दिए गए हैं। पुलिसकर्मी बाकायदा विसिल बजाकर संकेत देने के बाद दुकानें बंद क राने की बात बोलते हैं। इसके बाद धीरे-धीरे बाजार की सभी दुकानें बंद हो जाती हैं। लेकिन मंगलवार की रात शराब के नशे में चूर आरक्षक वीर सिंह ने मानवीयता की सारी हदें पार करते हुए ना बल्कि दुकानदारों की पिटाई की बल्कि राहगीरों से लेकर दुकानों में खाकी वर्दी में पुलिसिया रौब झाड़ते हुए जमकर मारपीट कर डाली। जबकि दुकानें बंद कराने का समय १० बजे के बाद निर्धारित किया गया है। पुलिसकर्मियों की इस अचानक की गई गुंडागर्दी से लोग सहम गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीबन ९.३० बजे बजे शराब के नशे में चूर होकर हाथ में प्लास्टिक बेंत पाइप लेकर एक जीप चालक के साथ वाहन से पहुंचा। इसके बाद फल फ्रूट और सब्जी मार्केट सहित सांची रोड माता मंदिर चौराहे पर एक चाय की दुकान पर पहुंचकर दुकानदार सलमान इंडियन से गाली गलौंच करते हुए वह मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद ग्राहकों की रोड़ किनारे खड़ींं दो बाइकों को धक्का मार कर पटक दीं। जिससे बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। दुकान के सामने खड़े होकर चाय पी रहे लोगों के साथ मारपीट भी की। इसके बाद इस शराबी किस्म के आरक्षक वीरसिंह ने शराब के नशे में धुत्त होकर खाकी वर्दी का रौब झाड़ते हुए राह चलते निर्दोष लोगों व चाय पान दुकानदारों की दुकानों में तोडफ़ोड़ कर बेवजह गालीगलौंच करते हुए जमकर मारपीट की।

यह दृश्य देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। आक्रोशित भीड़ ने जब उसको पकडऩे की तैयारी की तो मौका भांप कर वह जीप में सवार हो गया। जीप चालक ने इस भीड़ से बचाकर उसे थाना कोतवाली लेकर चला गया। लेकिन नाराज भीड़ कोतवाली थाने पहुंच गई। सूचना मिलते ही एएसपी अवधेश प्रताप सिंह बारी मौके पर पहुंचकर नाराज भीड़ को समझा बुझाकर किसी तरह शांत किया। इस मामले की सारी जानकारी एएसपी सिंह ने एसपी जेएस राजपूत को मोबाइल पर दी। एसपी राजपूत के आदेश पर पीडि़त लोगों के बयान लेने के बाद रात ११.३० बजे उस दोषी आरक्षक वीरसिंह को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की। जिससे नाराज भीड़ ने एसपी राजपूत को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com