बिना किसी अपेक्षा व कारण के नगरी निकाय अनूपपुर के मतदाता सूची से सम्मानित व सामाजिक कार्यकर्ताओं के नाम हुए विलोपित दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु हुई शिकायत
बिना किसी अपेक्षा व कारण के नगरी निकाय अनूपपुर के मतदाता सूची से सम्मानित व सामाजिक कार्यकर्ताओं के नाम हुए विलोपित
दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु हुई शिकायत
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा / 8770089979
अनूपपुर नगर पालिका अन्तर्गत मतदाता निर्वाचन नामावली से मौजूदा लोगो का नाम विलोपित होने से खलबली मची हुई है वहीं इतनी बडी लापरवाही कैसे हुई जिसमें सम्मानित व सामाजिक कार्यकर्ताओं के नाम पार्षदों के नाम विलोपित किये गये है नगरी निकाय अनूपपुर के मतदाता निर्वाचन नामावली प्रकाशन तिथि 02.07.2018 के प्रकाशन में नाम विलोपित किया गया है आगामी दो तीन माह के अंदर नगरी निकाय अनूपपुर की निर्वाचन होना है जिस पर निर्वाचन नामावली की पुनरीक्षण 2018 कार्यवाही संचालित है दिनांक 08.06.2018 से लेकर 15.08.2018 तक चले वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्यवाही के मतदाता निर्वाचन नामावली प्रकाशन तिथि 02.07.2018 में कई नाम नगर के सम्मानित व्यक्तियों व समाजिक कार्यकर्ता के नाम बिना किसी अपेक्षा कारण विलोपित हुये है
पार्षद व नेताओं के नाम गायब
अनूपपुर नगर निकाय के वार्ड क्रमांक 02 वर्तमान पार्षद पुरूषोत्तम चौधरी, का नाम भाग क्र. 2 के क्रम संख्या 320 से विलोपित है, वार्ड क्रमांक 2 के जगन्नाथ राव उर्फ जयंत राव कांग्रेस जिला महामंत्री का नाम भाग क्र. 2 के क्रम संख्या 388 से विलोपित है, वार्ड क्रमांक 6 के वर्तमान पार्षद, रानी रौतेल नाम भाग क्र. 1 के क्रम संख्याा 379 से विलोपित है, वार्ड क्रमांक 7 के अन्तर्राष्ट्रीय मानवधिकार एसोसिऐसन जिला अनूपपुर के सह सचिव नौषाद खान, का नाम भाग क्रं. 1 क्रम संख्या 462 से विलोपित है, वार्ड क्रमांक 7 से जावेद खान नाम भाग क्र. 1 के क्रम संख्या 774 से विलोपित है।
शिकायत कर्ताओं ने लगाया रोक
शिकायत कर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्वाचन नामावली के तैयारी में भारी गडबडी चल रही है इसके पूर्व भी आवेदक द्वारा 06.06.2018 के आवेदन पत्र प्रस्तुत कर निर्वाचन नामावली की सुधार की बात कही गई है फिर भी कोई कार्यवाही न होते हुऐ आवेदक के नाम के साथ अन्य लोगोें का नाम विलोपित होने से संदर्भित प्रकाषन तिथि 02.07.2018 के प्रकाषन की गई नामावली पूर्णता दूषित होना प्रतित हो रही है उक्त तिथि को आगे बढाते हुऐ व दोषियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने की मांग किऐ हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com