GUNA NEWS : पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
गुना। जिला पत्रकार संघ की ओर से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। पत्रकारों द्वारा ज्ञापन में उनकी अन्य समस्याओं सहित मुख्य रूप से मप्र में पत्रकारों एवं उनके परिजनों पर आये दिन किसी न किसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं। यह प्रमुखता से अवगत कराया गया।
गुना। जिला पत्रकार संघ की ओर से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। पत्रकारों द्वारा ज्ञापन में उनकी अन्य समस्याओं सहित मुख्य रूप से मप्र में पत्रकारों एवं उनके परिजनों पर आये दिन किसी न किसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं। यह प्रमुखता से अवगत कराया गया।
ज्ञापन के माध्यम से जिला पत्रकार संघ की ओर से बताया गया कि लम्बे समय से विभिन्न अंचलों से पत्रकार सुरक्षा अधिनियम की मांग पत्रकारों द्वारा विभिन्न संगठनों के माध्यम से की जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ सकारात्मक परिणाम सामने नही आए हैं इस पर विचार किया जाए। वहीं वर्ष 2017 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा पत्रकार कानून लागू किया गया है। उसी अनुरूप मध्यप्रदेश में भी लागू किया जाए। जिससे पत्रकारगण निर्भय होकर लोकतंत्र के सजग प्रहरी की भूमिका का निर्वहन कर सकें। इस मौके पर गुना जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के समस्त पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com