-->

Breaking News

GUNA NEWS : डाकविभाग देगी छात्रों को फिलाटेली छात्रवृत्ति



राजकुमार पंत एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
गुना। भारतीय डाक विभाग फिलाटेली छात्रवृत्ति योजना 'दीनदयाल स्पर्श योजनाÓ वर्ष 2018-19 के अंतर्गत कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।  जिसमें कक्षा 6 से 9 तक प्रत्येक कक्षा में चयनित 10 विद्यार्थियों तथा कुल 40 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति की राशि 6000 रुपए एक वर्ष के लिए होगी।

जरूरी है फिलाटेली जमा खाता 
आवेदक को संबंधित विद्यालय में स्थित फिलाटेली क्लब का सदस्य होना चाहिए। यदि किसी विद्यालय में में फिलाटेली क्लब नहीं है, तो विद्यार्थी /प्रतियोगी का किसी भी डाकघर में एक्टिव डिपाजिट एकाउन्ट (सक्रिय फिलाटेली जमा खाता) होना चाहिए। बिना फिलाटेली जमा खाते के आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

चयन प्रक्रिया में होंगे 2 स्तर
स्तर -1 दिनांक 5 अगस्त 18 को लिखित क्विज केन्द्र भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर पर आयोजित कराई जायेगी। जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न समसामयिकी, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल/संस्कृति प्रत्येक से 5 प्रश्न एवं स्थानीय व राष्ट्रीय फिलाटेली से संबंधित क्रमश: 10 एवं 15 प्रश्न रहेंगे। लिखित क्विज की समय-अवधि एक घंटा रहेगी।

स्तर -2  लिखित क्विज में चयनित विद्यार्थियों को स्तर 2 में भाग लेने हेतु फिलाटेली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना होगा। फिलाटेली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने की दिनांक एवं विषय अलग से सूचित किया जायेगा।  लिखित परीक्षा में उपस्थित होने के लिये कोई भी यात्रा व्यय देय नहीं होगा। 

आवेदन प्रक्रिया
निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, म.प्र. परिमंडल, डाक भवन, भोपाल 462012 के पते पर रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जाना है। आवेदन पत्र के लिफाफे पर स्पष्ट रूप से दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना लिखा हुआ होना आवश्यक है। आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 30 जुलाई 18 समय 4 बजे तक है। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। विस्तृत जानकारी भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in से अथवा संबंधित प्रवर अधीक्षक डाकघर/अधीक्षक डाकघर से प्राप्त की जा सकती है।

'इसका उद्देश्य डाक टिकट को बढ़ावा देना है, जिसे ज्यादा से ज्यादा छात्र इसका महत्व समझ सकेंगे। हर साल इस तरह की प्रतियोगिता रखी जाएगी। चयनित 40 विद्यार्थियों को 6-6 हजार की छात्रवृत्ति देंगे।
बीएस तोमर, डाक अधीक्षक गुना

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com