REWA NEWS : सर्फ़ दन्स ने निगली युवक की जिंदगी
रीवा (गढ़ी)। बरसात की सुरुआत होते ही जहरीले कीड़ो का प्रकोप जोरो से न केवल सुरु हो गया बल्कि जानलेवा भी साबित हो रहा हैं। इसी तरह की एक घटना में एक 37 वर्षीय युवक की जीवन लीला जहरीले सांप के काटने से समाप्त हो गयी।
बताया गया है की जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकैलाश केवट पिता लल्लू लाल केवट निवासी ग्राम कैथी पचकठा की सांप के काटने से मृत्य हो गई। हलाकि घटना के तुरंत बाद से झाड़ फूक सहित डॉक्टरी इलाज के लाख प्रयास किये गए किन्तु युवक को बचाया नही जा सका ।
परिजनों से हासिल जानकारी मुताबिक मृतक खपरैल घर के छत पर चढ़कर कुछ काम कर रहा था तभी काल के रूप में पहले से अंदर घुसकर बैठे काले सांप ने मृतक के हांथो में काट खाया और अपने पिता की इकलौती सन्तान का उसके अपने बच्चों के सिर से साया उठ गया ।
कुछ देर बाद इकट्ठे ग्रामीणों की मदद से घटना स्थल पर ही सांप को खोज निकाला गया और मौके पर ही जैसे को तैसा कहावत चरितार्थ करते हुए सांप को मार दिया गया । घटना की सूचना पर गढ़ी चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के उपरांत दाह संस्कार हेतु परिजनों को सौप दिया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com