-->

Breaking News

Umaria News : समस्याओ के निराकरण हेतु मानपुर विकासखण्ड में शिविर आज से



उमरिया : कलेक्टर श्री माल सिंह ने बताया कि ग्रामों से प्रतिदिन एवं जनसुनवाई तथा सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ प्रदान करने हेतु मानपुर विकासखण्ड में आज 21 जुलाई से 24 जुलाई तक विशेष शिविरांे का आयोजन किया जाएगा।
 
उन्होने बताया कि 21 जुलाई को बरबसपुर, घघडार, गुरूवाही, डोभा, कसेरू, पनपथा, बडछड, सलैया, 22 जुलाई को ददरौडी, मझगवां, परासी, ताला, पलझज्ञ, चंदवार, कोटरी, टिकुरी, कोडार, 23 जुलाई को धमोखर, माला, पतौर, चिल्हारी, महरोई, अमरपुर, देवगवां तथा 24 मई को बेल्दी, पडवार, बचहा तथा मुडगुडी मे विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
 
कलेक्टर ने कहा कि है कि अधिकारी के साथ संबंधित राजस्व निरीक्षक, उपयंत्री, हल्का, पटवारी, पंचायत समन्वय अधिकारी , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, ब्लाक समन्वयक आवास योजना एवं एस बी एम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता , आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आदिवासी विकास विभाग व विद्युत विभाग के क्षेत्र अधिकारी शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।
 
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि शिविर में अविवादित नामांतरण, बंटवारा, बंटवारा के प्रकरणो का निराकरण लंबित तो नही है, किसी भी प्रकार की राहत राशि का वितरण लंबित तो नही है, बैगा परिवार के महिला मुखिया को प्रति माह 1 हजार रूपये दिसंबर 2017 से जून 2018 तक मिलने का सत्यापन, मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत अन्त्येष्टि, अनुग्रह, प्रसूति, सहायता , सरल बिजली के सभी पात्र हितग्राहियचो को लाभ प्रदाय किया गया है या नही,खाद्यान्न पर्ची का वितरण , मजदूरी भुगतान, पेशन भुगतान सहित अन्य विषयो पर चर्चा की जाएगी। उन्होने कहा कि शिविर की जानकारी नियत प्रपत्र में हस्ताक्षर सहित शिविर समाप्ति  के उपरांत उसी दिन वाट्सगु्रप में उपलब्ध कराया जाए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com