-->

बढ़ती चोरी से खिसियाई कोतमा पुलिस


बढ़ती चोरी से खिसियाई कोतमा पुलिस 


पुलिस बल की कमी का रोना रो रहे हैं एसडीओपी कोतमा, किसी कारण वश शातिर चोरों अपराधियों से रात्रिकालीन वाहन नीली बत्ती पर बैठाकर गस्त का कार्य करा रही है कोतमा पुलिस 



अनूपपुर / कोतमा / 
अनुविभागीय  पुलिस  थाना क्षेत्रों में  जगह जगह  अवैध कबाड़ ठिहेगाँधी चौक पर खुले आम अवैध गाजा का व्यापार, जगह जगह अवैध शराब की दुकान, जुआ सटा का खेल ,केवाई नदी से रेत का अवैध उत्खनन और जगह जगह अवैध पत्थरो की खदाने संचालित है यह सब अवैध करोवार कोतमा पुलिस अधिकारी के आशीर्वाद से फल फूल रहा है ,जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं 

भगवान भरोसे चल रहा कोतमा थाना 

कोतमा थाना अंतर्गत विगत 2 माह में दर्जनों चोरियां होने पर कोतमा पुलिस अब इस तरह खिसियाई है कि चोरी की रिपोर्ट आने पर फरियादी को यह कह दिया जाता है कि आप घर जाओ हम आकर जांच करते हैं और उसकी FIR तक नहीं लिखी जाती जानकारी के अनुसार 30 जुलाई की रात अज्ञात चोरों के द्वारा बुरहानपुर निवासी अनिल नामदेव के घर पर चोरों ने चोरी करते हुए खिड़की दरवाजे ले गए जिसकी शिकायत अनिल नामदेव ने कोतमा थाने पर दर्ज कराने आए जिस पर पुलिस ने यह कहते हुए उसे चलता कर दिया कि आप पहले घर पहुंचो हम आकर जांच करते हैं अनिल नामदेव ने बताया कि मेरी शिकायत तक कोतमा थाने पर नहीं ली गई इससे यह बात साफ होता है कि कोतमा क्षेत्र में दिनों दिन बढ़ते चोरी के अपराध से पुलिस बुरी तरह खिसियाई है !

दो माह में दर्जनों चोरी, खुलासे एक भी नहीं

कोतमा थाना अंतर्गत विगत 2 माह में चोरों के द्वारा दर्जनों चोरियां की गई जिसमें कुछ रात में की गई तो कुछ दिनदहाड़े ही चोरी कर ली गई लेकिन पुलिस की पकड़ से यह चोर अभी भी दूर है जानकारी के अनुसार 3 जुलाई 2018 लहसुई गांव में इम्तियाज बेगम के यहां सोना चांदी कुल कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार, 11 जुलाई 2018 लहसुई निवासी शाहिदा परवीन के यहां लगभग 95000 की चोरी, 17 जुलाई 2018 बरगवां निवासी लक्ष्मण साहू के यहां सोने चांदी सहित लगभग 40000, 23 जुलाई 2018 सिमरिया चौराहा निवासी माखनलाल के यहां लगभग 15000 की चोरी, 29 जुलाई 2018 दर्री टोला निवासी राम लाल साहू के यहां लगभग 20000 की चोरी, 3 अगस्त 2018 गोविंदा निवासी के यहां कैलाश  पटवार के यहां लगभग 150000 की चोरी, 9 अगस्त 2018 बलियाबड़ी निवासी नीलेश मिश्रा के यहां 40000 की चोरी ,15 अगस्त 2018 बनिया टोला वार्ड क्रमांक 7 निवासी लव कुश चतुर्वेदी के यहां 80000 की चोरी, सुमित नामदेव विकास नगर के यहां लगभग 90000 की चोरी, 28 अगस्त 2018 राम मनोहर जायसवाल दर्री टोला के यहां लगभग दो लाख की चोरी हुई वही विगत 2 माह में हुए लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी इन चोरों से कोसों दूर है जिससे अब पुलिस चोरी की शिकायत दर्ज करने में कतरा रही ।

गस्त की गाड़ी में चोर तो कैसे रूके चोरी

कोतमा पुलिस जब रात्रि गश्त करती है तो चोर को लेकर भी गस्त करती है अब पता नहीं पुलिस चोर को रख कर क्या खुलासा करना चाहती है या किसे पकड़ना चाहती है लेकिन यह बात जन चर्चा का विषय बना हुआ है कि जब पुलिस की गश्त की गाड़ी में चोर बैठ कर घूमेंगे तो चोरी कैसे रुकेगी बताया गया कि अल्लू नामक चोर अक्सर पुलिस के रात्रि गश्त की गाड़ी पर देखा जाता है । 

इनका कहना है

चोरी का खुलासा करने के लिए मुखबिर जगह जगह लगाए गए हैं जल्द ही चोरी के खुलासे किए जाएंगे चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस बल की भी कमी हर थानों में बनी है जिससे रात्रि कालीन गस्त भी अच्छे तरीके से नहीं हो पा रहा।

एस एन प्रसाद  

एसडीओपी कोतमा

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com