-->

Breaking News

18 से 22 तक समस्त विकासखण्डों में आयोजित होगें अन्त्योदय मेंलें

18 से 22 तक समस्त विकासखण्डों में आयोजित होगें अन्त्योदय मेंलें

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा - 8770089979

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ0 सलोनी सिडाना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनूपपुर जिलें के अन्तर्गत समस्त विकासखण्ड पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतहरी, एवं कोतमा में खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले का आयोजन किया जाना है। डाॅ0 सिडाना के आदेशानुसार खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेले में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अंतर्गत जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की समस्त ग्राम पंचायतें एवं नगर पंचायत अमरकंटक, जनपद पंचायत कोतमा के अंतर्गत जनपद पंचायत कोतमा की समस्त ग्राम पंचायतें, नगर पालिका कोतमा, बिजुरी, जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत जनपद पंचायत जैतहरी की समस्त ग्राम पंचायतें एवं नगर पंचायत जैतहरी, नगर पालिका परिषद् अनूपपुर तथा जनपद पंचायत अनूपपुर अन्तर्गत जनपद पंचायत अनूपपुर की समस्त ग्राम पंचायतें एवं नगर पालिका पसान सम्मिलित रहेंगें। आपने बताया कि पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड की लखौरा हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में 18 सितम्बर को नगरीय निकाय अमरकंटक में, विकासखण्ड अनूपपुर में जनपद पंचायत मुख्यालय, बदरा में 19 सितंबर को नगरीय निकाय पसान में, विकासखण्ड कोतमा में एल.आई.सी. ग्राउण्ड अनूपपुर रोड, कोतमा 20 सितम्बर को नगरीय निकाय कोतमा, बिजुरी में, विकासखण्ड जैतहरी में जनपद पंचायत जैतहरी कार्यालय परिसर में 22 सितम्बर को नगरीय निकाय जैतहरी, अनूपपुर में। मेले में ग्रामीण एवं शहरी निकायों के समस्त हितग्रहियों को योजनओं का समुचित लाभ प्राप्त हो सके इस दृष्टिकोण से ग्रामीण क्षेत्रों में  पंचायत सचिवों/पंचायत समन्वयक अधिकारियों/ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारियों/ कृषि विकास विस्तार अधिकारियों/ए.एन.एम/ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ आशा कार्यकर्ता/पटवारियों/ वन विभाग के क्षेत्रीय अमले आदि से प्रचार प्रसार कराया जावें। प्रत्येक ग्राम सभा में दीवाल लेखन कराकर तथा ढोंढी पिटवाकर प्रचार प्रसार करेंगें एवं शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकायों के क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com