पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग आयोजित
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग आयोजित
अनूपपुर। प्रदीप मिश्रा -8770089979
दिनांक 11.09.2018 पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग आयोजित की गई । बैठक में पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन श्री आईपी कुलश्रेष्ठ भी उपस्थित हुयें। पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था एवं विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये आवष्यक दिषा निर्देष दिये गए। पुलिस महानिरीक्षक शहडोल ने बताया कि गणेशोत्सव के दौरान गणेश प्रतिमायें सही स्थान पर स्थापित हों, विवाद की स्थिति निर्मित न हो इस हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित करने, जब भी कोई जुलूस निकाला जाये, उसकी वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराये जाने, स्टापर लगाने व रस्सा इत्यादि सामग्री साथ रखने व जुलूस में हथियार लेकर, मुॅंह को बांधकर कोई व्यक्ति न चले व गणेषोत्सव के दौरान पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित करने हेतु थाना प्रभारियों को सख्त निर्देष दिये गये । विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध शराब की फैक्टरी के विरूद्ध कार्यवाही करने, अवैध हथियार, अग्नेयास्त्र, के विरूद्ध कार्यवाही करने, ऐसे गुण्डा/निगरानी बदमाश जो हाल ही में जेल से छूटे हों, उनकी सतत् निगरानी कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये । प्रत्येक थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को ऐसे अपराधी जिनके विरूद्ध जिला बदर, एन0एस0ए0, धारा 110 जा.फौ. की कार्यवाही करना हो उनके रिकार्ड छंटवाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउण्ड ओव्हर अवश्य कराने के निर्देष दिये गये । पुलिस महानिरीक्षक द्वारा गाॅंजे के लम्बित मामलों का त्वरित निराकरण कराये जाने हेतु निदेष दिये गये । थानों में अधिक से अधिक उपलब्ध रखने व बल का अधिक से अधिक उपयोग करने एवं थाना प्रभारी, एसडीओपी को सप्ताह में दो दिन गस्त करने के निर्देष दिये गये । थाना प्रभारियों को अपने थानों की सुरक्षा करने व थानों से जीवंत सम्पर्क बनाये रखने, थाना प्रभारियों को लम्बित स्थाई वारण्टों की तामीली के निर्देष दिये गये । त्यौहार के दौरान ग्राम/नगर रक्षा समिति, जन अभियान परिषद के सदस्यों से सहयोग लेने व अच्छा कार्य करने वाले सदस्यों को पुरूस्कृत कराने के निर्देष दिये । प्रातः 10ः00 से 02ः00 बजे तक बैंक, एटीएम की चेकिंग करने, एटीएम कैष वेन की समय समय पर चेकिंग करने के निर्देष दिये । रक्षित निरीक्षक को बलवा ड्रिल की समस्त सामग्री एवं पर्याप्त बल आवष्यक संसाधन तैयार रखने के निर्देष दिये । अन्तर्राज्यीय चेकिंग नाकों में सीसीटीव्ही कैमरे एवं लाईट, टेंट इत्यादि की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये । पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहारों गणेषोत्सव एवं मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारियों को आवष्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये गये । गणेष प्रतिमायें विवादित स्थलों पर न रखी जायें इस हेतु शांति समिति की बैठक थाना स्तर पर आयोजित करने, जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित करने व प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु निर्धारित स्थान पर कुण्ड तैयार कराने के निर्देष दिये गये । आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देषानुसार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी करने, इन्टर स्टेट नाकों का भौतिक रूप से सत्यापन करने हेतु एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को निर्देष दिये जाकर नाका में सीसीटीव्ही कैमरे, लाईट व टेंट की व्यवस्था करने, स्टेटिक सर्विलांस टीम को लगाये जाने के निर्देष दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों की समीक्षा करते हुए महिला संबन्धी अपराधों की रोकथाम के लिये कार्ययोजना तैयार करने व समीक्षा करने के निर्देष थाना प्रभारियों व एसडीओपी को दिये गये । लम्बित विभागीय जाॅंचों के निराकरण हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक विभागीय जाॅंच माह सितम्बर के अंत तक पूर्ण करने के निर्देष दिये गये । यातायात के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान में बिना हेलमेट, तीन सवारी वाहन चालकों एवं बिना नम्बर के वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने, चेकिंग के दौरान चालकों से अभद्र व्यवहार न करने, महिला, बुजुर्गो को अनावष्यक परेषान न करने, वाहन चेकिंग के दौरन वीडियो रिकार्डिग करने के निर्देष दिये । चुनाव को देखते हुए ऐसे वाहन जिनमें हूंटर, सायरन एवं विभिन्न पद के नम्बर प्लेट लगी हैं उनके विरूद्ध करने व वीडियो रिकार्डिग करने के निर्देष दिये गये । ऐसे वाहन जिनका बीमा न हो, उन वाहनों के मालिक व चालक के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देष दिये गये । थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र मंे संचालित प्रायवेट सिक्योरिटी एजेन्सियों की चेकिंग करने के निर्देष दिये । पुलिस अधीक्षक द्वारा एक वर्ष से अधिक लम्बित अपराधों/एससी. एसटी एक्ट/173(8) जा.फौ. के लम्बित अपराधों की समीक्षा करते हुए सभी लम्बित अपराधों के त्वरित निराकरण के निर्देष दिये ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com