16 को उज्जैन में महारैली करेगी राजपूत करणी सेना
भोपाल। एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, 16 सितंबर को उज्जैन में महारैली और जनसभा करेगी । राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि रैली में करीब पांच लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आजाद भारत का सबसे बड़ा छत्रिय सम्मेलन चित्तौड़गढ़ में 23 सितंबर को आयोजित होगा। सम्मेलन में फिल्म ‘पद्मावत’ के साथ ही आरक्षण और एट्रोसिटी एक्ट की भी समीक्षा होगी। कालवी ने राजनेताओं को संदेश दिया है कि पहले का समय गुजर गया अब सिर गिराने का समय है काटने का नहीं। उन्होंने राजनेताओं को चेतावनी दी है कि अब राजनेताओं को सोच समझकर निर्णय लेना होगा, वरना जनता इतनी समझदार है कि अब वह इन्हें देख लेगी। कालवी ने यह भी कहा है कि श्री राजपूत करणी सेना किसी भी राज्य में चुनाव नहीं लड़ेगी और ना ही किसी राजनीतिक दल को समर्थन देगी हां यह जरूर है कि यदि कोई व्यक्ति हमारी मांगों को लेकर चुनाव लड़ता है, तो हम उसके साथ हैं तन मन धन से सहयोग करेंगे। कालवी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ बंदूकधारी भी उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com