अधेड़ महिला की हत्या,घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर मिला शव
नीरज केशरवानी एमपी ऑनलाइन न्यूज संवाददाता
अनूपपुर (वेंकटनगर) : वेंकटगनर से लगभग 10 से 12 कि.मी दूर ग्राम भेलमा में आज सुबह एक अधेड महिला के शव मिलने से सनसनी फैल गई और वहाॅ मातम पसर गया। जहाॅ आज सुबह ग्राम के चारवाहे गणेश भैना ने गाये चराने के दौरान गढ्डे में पड़ी एक बेसुद पड़ी हुई महिला को देखा और शोर मचाया जिसे सुनकर आस -पास ग्रामीण घटना स्थल पर पहुॅचे और इसकी सूचना ग्राम के सरपंच को दे गई,वही ग्राम के सरपंच ने मौके पर जाकर महिला के संबंध में जानकारी जुटाई और तत्काल इसकी सूचना वेंकटनगर स्थित पुलिस सहायता केन्द्र में दी । जहाॅ मौके पर सूचना मिलने के उपरांत वेंकटनगर पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी रवि कांत शर्मा अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच व पंचनामा कार्यवाही करते हुए पाया की मृतक मुन्नीबाई वर्ष 55 वर्ष पति जगदीश राठौर निवासी ग्राम भेलमा महौर टोला की हैं। जहां घटनास्थल से मृतक का घर लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित है घर से लगी बाड़ी के पीछे ही मृतक का शव मिला था। जहाँ एक ओर मृतक मुन्नी बाई का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था और उसी आवास में काम लगा हुआ था,जहां जहां एक ओर मकान में सेंटरिंग और ढलाई का काम होना वाला था,उसी के लिये महिला का पति पैसा निकलवाने जैतहरी गया हुआ था और घटना दिनांक महिला घर पर अकेली थी। जहां प्रथम दृष्टया मामले में चोरी और लूट की शंका व्यक्त की जा रही है,और अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी और लूट के दौरान अपराधियों से महिला की हाथापाई होने के कारण मृत्यु हो गई हो और महिला की मृत्यु होने के बाद मृतक के घर से लगी हुई बाड़ी से 100 लगभग मीटर की दूरी पर शव को फेंक दिया गया।जहां आज सुबह चरवाहे की सूचना पर मृतक की परिवार जनों को सूचना मिली और गांव के लोगों ने इस हत्या की सूचना पुलिस को दी वही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए पंचनामा कार्यवाही व डॉग स्क्वायड बुलाने की कार्यवाही चालू कर दी!!
इनका कथन-
मौके पर मिली सूचना के आधार पर घटनास्थल पहुंच कर घटना की जांच कर शव की पंचनामा कार्यवाही की जा रही हैं!
रविकांत शर्मा सहायक उपनिरीक्षक पुलिस सहायता केंद्र वेंकटनगर
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com