-->

Breaking News

जनता ने जब घेरा मंत्री दीपक जोशी को, मंत्री से कहा-'वोट दिया है, भीख नहीं मांग रहे'



देवास : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। वहीं प्रदेश में 15 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी के नेता भी अब गाँव गाँव वोट के लिए जनता के बीच पहुँच रहे हैं। लेकिन अब जनता भी उन नेताओं से हिसाब मांग रही है और अधूरे वादों को याद दिलकार आइना भी दिखा रही है। प्रदेश भर में जगह-जगह ऐसे मामले सामने आये हैं। अब मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और हाटपिपल्या से बीजेपी प्रत्याशी दीपक जोशी को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा।


दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी हाटपिपल्या से चुनाव लड़ रहे हैं। हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के लिए दीपक जोशी केलोद गांव पहुंचे, जहां बैंड बाजे के साथ उन्होंने जनसम्पर्क किया और लोगों से समर्थन माँगा। इस बीच कुछ नाराज लोगों ने जोशी को कुर्सी पर बैठकर अधूरे वादे याद दिलाये। इस दौरान नाराज लोगों ने कहा कि हमने आपको वोट दिए हैं आपसे भीख नहीं मांग रहे। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com